Oplus_131072
Spread the love

भिलाई,

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुरक्षा जागरूकता माह–2026 के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी, 2026 को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर, भिलाई में सुरक्षा विषय पर आधारित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री एम. के. गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस–3) श्री त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) श्री प्रोसेनजीत दास तथा महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स–2) श्री जगेन्द्र कुमार सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा विषय पर आधारित ड्राइंग एवं पोस्टर प्रदर्शनी के औपचारिक उद्घाटन के साथ हुआ। प्रदर्शित कलाकृतियों द्वारा कलाकारों ने यह सशक्त संदेश दिया कि “सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि घर से कार्यस्थल तक अपनाई जाने वाली जीवनशैली है।” इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री डी. सतपथी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा मूल्यों का विकास कम आयु से ही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों, दिव्यांग प्रतिभागियों एवं अभिभावकों की व्यापक सहभागिता की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा जागरूकता को समाज के प्रत्येक स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा जागरूकता की वास्तविक शुरुआत बचपन से और घर से होती है, क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में विकसित आदतें आगे चलकर कार्यस्थल एवं समाज में सुरक्षित व्यवहार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं पुरस्कार विजेताओं को उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 11 जनवरी, 2026 को आयोजित बाल सुरक्षा ड्राइंग प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों, दिव्यांग प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में प्राप्त चित्रों का विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया गया, जिसके आधार पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया गया तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह प्रतियोगिता नर्सरी से कक्षा 12वीं तक कुल सात श्रेणियों में आयोजित की गई थी, जिसमें दिव्यांग श्रेणी एवं अभिभावक श्रेणी भी सम्मिलित थीं। प्रतियोगिता के विषयों में सामान्य सुरक्षा, अग्नि एवं घरेलू सुरक्षा, सड़क एवं रेल सुरक्षा तथा पर्यावरण एवं औद्योगिक सुरक्षा शामिल रहे। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह प्रदर्शनी रविवार, 11 जनवरी 2026 को सुनिति उद्यान, सेक्टर–8, भिलाई में आयोजित बाल सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्मित चयनित चित्रों पर आधारित है। प्रतियोगिता में बच्चों, दिव्यांग प्रतिभागियों एवं अभिभावकों सहित कुल 1142 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जो भिलाई इस्पात संयंत्र परिवार की सुदृढ़ एवं जीवंत सुरक्षा संस्कृति को परिलक्षित करता है। यह प्रदर्शनी 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आम नागरिकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग) श्री वेंकटपति राजू द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस. के. अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *