
भिलाई,
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2026 को “सुरक्षा सजगता प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं में कार्यरत ठेका श्रमिकों के मध्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना तथा उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय सुरक्षा व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री उन्मेष भारद्वाज, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री मानस कुमार गुप्ता तथा महाप्रबंधक (सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग) श्री एस सुनोव सहित परियोजनाएं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान परियोजनाओं में सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुल 19 ठेका श्रमिकों को सम्मानित किया गया। इन श्रमिकों को उनकी सुरक्षा सजगता, सुरक्षित कार्य पद्धतियों एवं अनुकरणीय व्यवहार के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री प्रबीर कुमार सरकार ने सभी पुरस्कार विजेता श्रमिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी रोल मॉडल के रूप में कार्य करते हुए अन्य कर्मियों को सुरक्षित कार्य संस्कृति अपनाने हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की सफलता में सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें प्रत्येक कर्मी की सजगता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

श्री अनुराग उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। श्री उन्मेष भारद्वाज ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सम्मान अन्य साइट कर्मियों को भी सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं श्री मानस कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को केवल नियमों तक सीमित न रखते हुए, इसे श्रमिकों के व्यवहार एवं कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजना सुरक्षा, एचआर एवं आरबी) श्री आर. लवंग एवं श्री ब्रजेश दुबे द्वारा किया गया। महाप्रबंधक (परियोजना सुरक्षा, एचआर एवं आरबी) श्री जेवियर बेक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।