
15 दिन में मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा डीआइसी का घेराव

रिटेंशन धारी के मामले में युवा विधायक देवेंद्र कर रहे हैं श्रेय की राजनीति :- सुरेश

भिलाई,
सेवानिवृत्त कार्मिक कल्याण संघ के बैनर तले आज सुबह रिटेंशन धारी एवं बीएसपी के पूर्व कर्मियों ने बीएसपी नगर सेवा विभाग के सीजीएम कार्यालय का घेराव किया. सीजीएम श्री दत्ता क्योंकि छुट्टी में थे इस वजह से बीएसपी के अन्य अफसरों से चर्चा शुरू हुई.रिटेंशन धारी अपने नेता व अध्यक्ष सुरेश चंद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल स्टेट ऑफिस के अफसर श्रीनिवास राव एवं श्री नौटियाल से सार्थक एवं सफल चर्चा हुई. चर्चा के दौरान सुरेश चंद ने साफ तौर पर बीएसपी प्रबंधन को स्पष्ट किया कि 15 दिन के भीतर रिटेंशनधारी का बढा हुआ किराया वापस ले और रिटेंशन धारी को तंग करना बंद करें और सेल की हर यूनिट की तरह भिलाई में भी रिटेंशन धारी को आवास लाइसेंस पर दिया जाए. 15 दिन के भीतर हमारी मांगों को बीएसपी प्रबंधन ने नहीं माना तो हम सीधे तौर पर अब डीआइसी का घेराव करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सीधी तौर पर बीएसपी प्रबंधन की होगी. भिलाई को नंदिनी, दल्ली राजहरा नहीं बनने देंगे.वह शहर पूरी तरह उजड़ चुका है. बीएसपी के दलाल अफसर अपनी हरकतों से बाज आऐं. श्री चंद ने आगे कहा कि रिटेंशनधारियों का मुद्दा काफी गंभीर है, उसको लेकर सांसद विजय बघेल एवं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय सतत बीएसपी मैनेजमेंट पर दबाव बनाए हुए हैं लेकिन कुछ लोग श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर इशारा युवा विधायक देवेंद्र यादव की तरफ था. उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र यादव ने कभी भी रिटेंशन धारी से उनकी समस्या की चर्चा नहीं की. और वह 10 दिन इंतजार भी नहीं किये बीएसपी प्रबंधन के फैसले का. देवेंद्र गुमराह कर रहे हैं और सीधे तौर पर श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं. आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया. जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजपा नेता विजेंद्र सिंह, भाजयुमो नेता विशालदीप नायर, सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण शर्मा,कोरमा राव,पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव, सेक्टर 4 की पार्षद श्रीमती नेताम, भाजपा नेत्री सुमन कन्नौजे, व्यापारी संघ के नेता ज्ञानचंद जैन, अमर सोनकर, भाजपा नेता डॉ प्रदीप चौधरी,भाजपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में रिटेंशन धारी एवं भाजपा के लोग मौजूद थे.
