
जयपुर / बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सनातन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हिन्दू सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन सेक्टर-7, विद्याधर नगर, जयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सनातन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमन्द परिवारों की कन्याओं का वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कराना था। ट्रस्ट द्वारा सभी वर-वधुओं को गृहस्थ जीवन की शुरुआत हेतु आवश्यक घरेलू उपयोग की वस्तुएँ वस्त्र, आभूषण एवं अन्य उपयोगी उपहार जैसे सिलाई मशीन, डबल बेड, गद्दे , चादरें, तकिये, पंखे, ट्रंक, साड़ियाँ व सूट आदि निःशुल्क प्रदान किए गए। इस सर्वजातीय हिन्दू सामूहिक विवाह सम्मेलन में सह-आयोजक के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी राजस्थान पंजाबी समाज सेवा समिति एवं रोटरी क्लब जयपुर डिग्निटी ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विवाह सम्मेलन में गलता तीर्थ से पधारे श्री राघवेन्द्र जी सहित अनेक संत-महात्मा, समाजसेवी ओर जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने हेतु गठित आयोजन समिति में केशव अरोड़ा (अध्यक्ष) राजकुमार अग्रवाल (महामंत्री) नवीन भूटानी (महामंत्री) सुशील अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) हजारी चौधरी (संगठन मंत्री) हरिओम हिन्दूस्तानी (मीडिया प्रभारी) राजू मीणा, अशोक कुमावत, अंजलि शर्मा, अनिल सिंह, मनोज सेन, के.के. भटनागर, जया कंवर, अलका अग्रवाल, मनोज शर्मा कोटवाल, सुरेन्द्र मीणा, देवांशी गुप्ता एवं पूनम शर्मा सहित अनेक समाजसेवी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
