Oplus_131072
Spread the love

मेरे पिता अक्सर कहा करते थे कि आए हुए व्यक्ति की हर सम्भव मदद करना – इंद्रजीत

110 फिट ऊंचे झंडा रोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

भिलाई,

आज सर्व समाज कल्याण समिति के बैनर तले आर्य नगर कोहका में बीरा जी के अंगना डोमशेड का 26 जनवरी के इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने पिता स्वर्गीय बीरा सिंह एवं सभी समाजों की मौजूदगी में सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों हेतु डोम शेड निःशुल्क प्रदान करने का लोकार्पण आज कर दिया गया ।

इस पावन पर्व पर उनकी माता कुलवंत कौर,इंद्रजीत की पत्नी,एवं सिख यूथ सेवा समिति के महिला एवं पुरुष समिति के सदस्यों के अलावा  सर्व समाज के लोग आज वीरा जी के अंगना के डोम शेड के लोकार्पण अवसर पर सभी लोग साक्षी बने।

साथ ही इंद्रजीत ने राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के अवसर पर 110 फिट ऊंचा झंडा रोहण अपने युवा साथियों की मौजूदगी में किया।

वीरा जी के अंगना डोम शेड के लोकार्पण के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में सर्व समाज कल्याण समिति अध्यक्ष इंद्रजीत ने कहा कि देश की आजादी के बाद भारत में हर नागरिक को अपने मौलिक अधिकार के लिए हर नागरिक को संविधान में सारे अधिकार मिले हुए है।हमारा संविधान महान है हम सभी भारतीय का नैतिक दायित्व है कि देश को एवं राज्य को आगे बढ़ाए।ये हम प्रण ले कि कोई भी कानून तोड़े नहीं।और प्रत्येक व्यक्ति कानून बनाए ओर अपनी निष्ठा से उसका पालन करे।

मेरे पिता स्वर्गीय बीरा सिंह का बचपना सेक्टर 5 एवं कोहका में अपने जीवन की शुरुवात काफी संघर्षों के बीच शुरू की थी, हम काफी छोटे थे,खाने एवं कपड़े पहनने के लिए भी हमारे परिवार को तकलीफ थी मुझे याद की मेरे कपड़े नाना नानी एवं मामा के यहां से आया करते थे।हमने अपने पिता के उस संघर्ष को देखा समझा एवं जाना है।मेरे पिता मुझे हमेशा ये कहा करते थे कि तुम्हारे पास कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आता है तो उसे तहेदिल से उसकी सारी मदद करना।आज बीरा जी के अंगना डोम शेड की शुरुवात उन निर्धन परिवारों एवं सर्व समाज के तमाम लोगों के लिए सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगा।इसकी में आज भरे मंच से घोषणा करता हु।

असली संघर्ष किसी भी व्यक्ति को शादी करने के बाद शुरू होता है, मै आप का बेटा आप का साथी होने के नाते हमेशा आप सब के साथ मदद के लिए खड़ा हु।उन्होंने बताया कि आज 11 बच्चों को डेढ़ लाख का चेक स्कॉलरशिप के रूप में बाटा गया।300 बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा सिख यूथ सेवा समिति ने लिया हुआ है।सिलाई कढ़ाई,बैग एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का जिम्मा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा दिया जा रहा है ताकि महिलाएं ट्रेनिंग लेकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर के अपने पैरों पर खड़ी हो जाए।

उन्हानें खास कर युवाओं से आव्हान किया कि वो नशे से दूर रहे नशा सामाजिक बुराई है।नशा नाश की जड़ है।हमे अपने परिवार माता पिता बच्चों के बारे हम सोचेंगे तो हम सही समाज का निर्माण कर पायेंगे। सर्व समाज कल्याण समिति के तमाम कार्यों को भरे मंच से इंद्रजीत ने बताया और सर्व समाज के लोगों को सम्मानित किया ।

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत द्वारा लोकार्पण किए गए डोम शेड एवं झंडा रोहण कार्यक्रम में विशाल जन समूह का अपार जन सैलाब आज देखने को मिला जो काफी चर्चा का विषय था।राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के अवसर इतनी भीड़ व इतना जनसैलाब देखने को और कही नहीं मिला।ये भी चर्चा का बाजार गर्म रहा की इतनी भीड़ नेता,मंत्री सांसद,विधायक, जनप्रतिनिधियों के यहां भी नहीं देखी गई।उतनी भीड़ इंद्रजीत सिंह के कार्यक्रम ने देखने को मिलीं।

कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग युवा साथी को चलित बैटरी ट्राइसिकल दी गई।

जिनमें भोजपुरी समाज से प्रभुनाथ बैठा,गनी खान,भाजपा प्रभुनाथ मिश्रा,शांति लाल सुराना छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल, शिक्षाविद संजय ओझा,जगन्नाथ यादव,ट्रांसपोर्टर हरेंद्र यादव,गजानंद साहू,राम देवांगन,लोकनाथ देशमुख,कांग्रेस नेता रतनलाल बंजारे,नगर निगम के सभापति गिरिवर बंटी साहू,भाजपा नेता प्रवीण पांडे,पवन निषाद, बंटी देशमुख, सहित गुरदारों के प्रधान,सिख समाज के महिला एवं पुरुषों के अलावा आंगनबाड़ी, एनजीओ एवं मीडिया बंधुवर का मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मलकीत सिंह लल्लू,अनिल चौधरी,जोगाराव,शाहनवाज कुरैशी,निर्मल सिंह,निर्मल सिंह निम्मे,हरजिंदर सिंह,रिच्चि हंस,बिट्टू,सोम सिंह,अन्य शामिल थे।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *