निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

भिलाई,
सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र में देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2026 को परंपरागत गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शहीद वीरनारायण सिंह, जयंती स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भिलाई इस्पात बिरादरी को संबोधित किया तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य समारोह में निदेशक प्रभारी श्री महापात्र के साथ कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित उपमहानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), आईपीएस श्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने परेड की सलामी ली एवं उसका निरीक्षण किया। परेड में महिला कमाण्डो की एक टुकड़ी सहित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की चार टुकड़ियाँ, अग्निशमन दस्ते की एक टुकड़ी, बीएसपी भिलाई विद्यालय, सेक्टर–2 से एनसीसी आर्मी विंग की महिला एवं पुरुष टुकड़ियाँ, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–10 एवं सेक्टर–7 की एनसीसी एयर विंग की दो टुकड़ियाँ, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–7 से कब–बुलबुल की एक महिला टुकड़ी तथा सेल एथलेटिक्स अकादमी के राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।
समारोह में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीन निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री पीके सरकार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), सीएमएलओ श्री कमल भास्कर तथा कार्यपालक निदेशक (रावघाट), सीएमएलओ श्री अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, महाप्रबंधकगण, तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेफी चेयरमैन एवं ओए–बीएसपी के अध्यक्ष श्री एन. के. बंछोर, ओए के महासचिव श्री अंकुर मिश्रा, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, स्कूली छात्र–छात्राएँ तथा भिलाई के नागरिक बड़ी संख्या में समारोह के साक्षी बने।
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर गर्व व्यक्त किया तथा महान शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं, भारत को सशक्त गणतंत्र बनाने में योगदान देने वाले राजनीतिज्ञों एवं न्यायविदों, सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीएसएफ, अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र बलों, संयंत्र की यूनियनों, भिलाई इस्पात बिरादरी के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अपने सारगर्भित उद्बोधन में निदेशक प्रभारी श्री महापात्र ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी से सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया, ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने वित्त वर्ष 2024–25 में भिलाई इस्पात संयंत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए रिकॉर्ड उत्पादन एवं डिस्पैच, खदान क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति तथा ब्लास्ट फर्नेस–8 की तीन दिनों तक 10,000 टन से अधिक हॉट मेटल का उत्पादन कर बनाये गए सेल-स्तर के सर्वकालिक ऐतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि बीएसपी भारतीय रेल का एक रणनीतिक आपूर्तिकर्ता बना हुआ है तथा हॉट मेटल क्षमता को 7.22 एमटीपीए से बढ़ाकर 10.5 एमटीपीए करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। निदेशक प्रभारी श्री महापात्र ने हरित इस्पात, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संयंत्र के व्यापक सीएसआर प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सा शिविरों, शिक्षा कार्यक्रमों, महिला सशक्तिकरण हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण, कुपोषण–निवारण के प्रयासों तथा लगभग 4,000 स्कूली बच्चों को लाभान्वित करने वाले गिफ्ट–मिल्क प्रोग्राम के तृतीय चरण सहित स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक विस्तार का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत संयंत्र की अग्रणी भूमिका, आत्मनिर्भर भारत एवं ग्रीन स्टील के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सभी हितधारकों के सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्य समारोह के दौरान भिलाई के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1,028 छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति से ओत–प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त सेल एथलेटिक्स अकादमी के राष्ट्रीय स्तर के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत कलाबाज़ी एवं शारीरिक करतबों से सजी जिम्नास्टिक प्रस्तुति समारोह का विशेष आकर्षण रही। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने मार्च पास्ट में भाग लेने वाले दलों के प्रतिनिधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले छात्र–छात्राओं तथा आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले विभागों के सदस्यों को सम्मानित किया। जयंती स्टेडियम में आयोजित समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के श्री सुप्रियो सेन तथा इंस्पेक्टर (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) सुश्री पूनम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती मोली चक्रवर्ती द्वारा ध्वजारोहण एवं मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री चित्त रंजन महापात्र व संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएँ) डॉ. विनीता द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएँ) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर एवं डॉ. उदय कुमार उपस्थित रहे।
जेएलएन चिकित्सालय में आयोजित समारोह में भिलाई महिला समाज की अतिरिक्त उपाध्यक्षगण श्रीमती केका सरकार, श्रीमती पूनम कुमार, एवं श्रीमती स्मिता भास्कर सहित महासचिव श्रीमती सोनाली रथ, सहसचिव श्रीमती दीपान्विता पॉल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी व भिलाई महिला समाज के विभिन्न सदस्यगण तथा चिकित्सालय स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीमती छवि निगम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के सभागार में भिलाई महिला समाज के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न उपलब्धियों एवं पूर्व में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के लिए चिकित्सालय स्टाफ को सम्मानित किया गया। साथ ही जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के इतिहास एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों और गत वर्ष में हुए पहलों पर विशेष प्रतुतिकरण दिया गया।
इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर, प्रातः 8 बजे इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीन निगम, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री प्रबीर कुमार सरकार, एल एंड डी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, रिफ्रेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, सी ई जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यपालक निदेशक (खदान), सीएमएलओ श्री कमल भास्कर, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (रावघाट), सीएमएलओ श्री अरुण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
