
भिलाई

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय, भिलाई में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक महोदय के संबोधन का वाचन किया गया तथा ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘वंदे मातरम्’ गीत का सामूहिक गायन किया गया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति पदक (विशिष्ट सेवा) [PSM], मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस [MSM] के नामों को पढ़कर सुनाया गया तथा महानिदेशक डिस्क (DG Disc) प्रदान कार्मिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही पौधारोपण भी किया गया।
