Oplus_131072
Spread the love

भिलाई,

सेल स्थापना दिवस-2026 के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 24 जनवरी 2026 की संध्याकाल भिलाई क्लब स्थित रॉयल क्रिस्टल गार्डन में एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बॉलीवुड की प्रसिद्ध एवं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पार्श्वगायिका सुश्री साधना सरगम ने अपनी सुमधुर गायकी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री चित्त रंजन महापात्र, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए.के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीन निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री पी.के. सरकार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री कमल भास्कर, तथा कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, सपत्निक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष (सेफी एवं बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन) श्री एन.के. बंछोर, महासचिव (बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन) श्री अंकुर मिश्रा सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी, पूर्व कर्मचारी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भिलाई व निकटवर्ती क्षेत्रों के संगीत प्रेमी भी उपस्थित रहे।

अपने मधुर एवं प्रभावशाली स्वरों के लिए प्रख्यात सुश्री साधना सरगम ने मुंबई से आए अपने दस सदस्यीय संगीत दल के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम स्थल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा और देर रात तक चले इस संगीतमय आयोजन में दर्शकों ने हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एस, सी एवं सीए) के श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (एस, सी एवं सीए) द्वारा आयोजित यह विशेष सांस्कृतिक संध्या भिलाई के सभी संगीत प्रेमियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क एवं सार्वजनिक रूप से खुली रही, जिसने सेल स्थापना दिवस-2026 के उत्सव को और भी यादगार बना दिया।

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *