Spread the love

Daiy Khabar :

गडचिरोली
आलापल्ली से लेकरं कोठारी बल्लारपूर तक सुर्जागड से चलने वाले ट्रकोसे परेशान है. Rto महोदय इन ट्रक की और दयान न देणेसे मनमानी कारभार सुरु है. रास्ते से आणे जाणे वाले कार या सुमो. बस चालक परेशान है वही रास्ते की हालात बद से बदतर है. इन रस्तो के खड्डे से रोज वाहनो का अपघात होते रोज नजर आता है. सुर्जागड के ट्रक की वजह से टिक से बस का समय भी कम ज्यादा हो चुका है स्कुल के बचो का भी भारी नुकसान होते दिखाइ दे रहा है. मोटार सायकल चलाना याने सर्कस की तरा है. रस्तो पर वाहन लगाकर घंठो से ट्रक में ड्रायव्हर सोजाते है इन वोर ना rto साहेब का द्यान है ना पोलीस अधिकारीयोका बीच में जनता की हाल बे हाल हो रही है इस और ध्यान देणे की बात बिस्वास जी ने की है.कब तक इस तऱ्हा जनता को सरकार परेशान करते रहेगी. इलेक्शन में बडी बडी बात करणे वाले साधा रस्ता न बनानेसे जनता का विस्वास खतम होते जा रहा है. अहेरी विधानसभा का पुरा का पुरा हाल बेहाल है. माजी आमदार दीपक दादा आत्राम जब प्रथम आमदार थे तब दीपक दादा आत्राम जी ने अहेरी विधानसभा के सारे रस्ते बनवाये थे तब से आज 15 साल का समय हुवा. अहेरी राज नगरीं में राजा ओने अहेरी को दुल्हन बनानेका वादा किया था पर पुरे पांच साल में अहेरी शहर की एक नाली तक नहीं बनाई. विशेष याने पुरे अहेरी के रास्ते किचड से लेतपत है. पुरे शहर में एक बाथरूम, स्वच्छलंय नहीं होनेसे आम जनता को परेशानी का सामना करणा पडता है. कोही नेता अभि तक सुर्जागड के खिलाफ बात करणे तयार नहीं है. सुर्जागड में अच्छे पद पर गिने चुने रिटायड कर्मचारी योको छोडेंगे तो सब रास्ते पर दंडे लेकरं खडे दिखाइ देऱ्हेहै. आणे वाले विधानसभा के इलेक्शन में जो जनता की हित में काम करणे वाले नेता कोही चुने ऐसा भी बिस्वास ने कहा है. पिछले 15 साल का अनुभव लेकरं ही आम जनता में से जोभी नेता हो किसान का सोचने वाला. गोर गरीब. बेरोजगार के लिए कुछ करणे वाला समय पर फोन रिसीव्ह कर समाधान कारक बात करणे वाला. जोभी नेता हो उन्ही को आनेवाले विधानसभा में चुने ऐशी मांग भी बिस्वास ने की है.

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *