Spread the love

[ad_1]

Jawan Box Office Collection day 7: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का क्रेज सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं. जहां देश में फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 345.58 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं. वहीं अब फिल्म का 6 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जानिए फिल्म ने कितनी कमाई की है.

जवान’ ने दुनियाभर में इतनी की कमाई

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दीवाना बना दिया है. देश ही विदेश में भी एक्टर का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में दुनियाभर में 660.03 करोड़ का बंपर कमाई कर ली है. बीते दिन ये आंकड़ा 620 करोड़ था. जिसमें एक ही दिन में भारी उछाल देखने को मिला है. ‘जवान’ की इस ताबड़तोड़ कमाई को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वहीं आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी एक्टर के मुरीद बन चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनकी ताऱीफ कर रहे हैं.


जानिए फिल्म का डेवाइज कलेक्शन

शाहरुख खान की ये फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी वाले दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन शाहरुख की फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की थी. जो अभी तक का सबसे कम आंकड़ा था.

फिल्म में नजर आ रहे ये सितारे

बताते चलें कि शाहरुख खान के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति ने भी अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है. इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियमणि भी फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है. 

ये भी पढ़ें-

Meera Nandan Pics: मलयालम एक्ट्रेस मीरा नंदन ने की बिजनेसमैन श्रीजू के साथ सगाई, सोशल मीडिया पर सामने आईं कपल की रोमांटिक तस्वीरें

 

 



[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *