Spread the love

देश की खातिर मर मिटने वाले पाटन के धरती के वीर सपूतों को वंदन अभिनंदन – विजय बघेल

पाटन। मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम सेलुद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पावन भूमि से मिट्टी एकत्र करने आज सी आई एस एफ के जवान पहुंचें । देशभक्ति नारा से पूरा सेलुद गूंज उठा। सांसद विजय बघेल भी इस कार्यक्रम से जुड़े । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े जिससे की यह अभियान सार्थक हो सके। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यो का सम्मान भी किया। पाटन विधानसभा के बाजार चौक ग्राम सेलुद में मेरी माटी मेरा देश आजादी के 75 वे वर्ष जो बीत चुका है l देश अमृत काल के रूप में महापुरुषों को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के पावन धरती ग्राम सेलुद से आठ सेनानी रहे जिनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में उन महापुरुषों को याद किया गया l पाटन क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी की लम्बी सूची है l ग्राम सेलूद के साथ साथ ग्राम देवादा, ग्राम सातरा, ग्राम मटंग, सहित अनेक गावो में स्वतंत्रता सेनानी है तो पाटन विधानसभा क्षेत्र में हैं l ग्राम सेलूद से स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व श्री जिवधन प्रसाद बंछोर जी, स्व दाऊ श्री अयोध्या प्रसाद कश्यप जी, स्व श्री ठाकुर राम नायक जी, स्व श्री रामलाल शुक्ला जी, स्व श्री सखाराम तिवारी जी, स्व श्री कन्हैया लाल बंछोर जी, स्व श्री डोरी लाल बघेल जी स्व श्री छन्नु लाल वर्मा जी रहे l मेरी माटी मेरा देश केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सी आई एस एफ निरिक्षक निरज कुमार तिलन्ते उपनिरीक्षक सत्य राम यादव प्रधान आरक्षक एम के मिश्रा ने सांसद पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल को मिट्टी लेने कलश सौंपकर कलश को लेकर पैदल 22 जवानों की टुकड़ियों के साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों के साथ में स्वतंत्रता सेनानयो के स्मारक गांधी चौक उसके बाद स्व श्री उदयराम स्मृति कुंज और स्व श्री जीवधन प्रसाद बंछोर जी के स्मारक स्थल से मिट्टी का दान किया गया l

भारत देश अखण्ड रहें हमारी एकता अखंडता स्वतंत्रता बनी रहें l इस भाव के साथ भारत सरकार के इस कार्यक्रम की शुरुआत पाटन विधानसभा के देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भुमि ग्राम सेलुद से आदरणीय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी ने अमर शहीदों की यादो में नमन करते हुए पुरे भारत के हर गांव से मिट्टी लाकर कलश पहले ब्लाक स्तर फिर गांव स्तर से जिला स्तर की भव्य आयोजन राष्ट्र स्तरीय मनाया जाएगा देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीरों के सम्मान के लिए दिल्ली में बनाए जाने वाले श्रद्धांजलि स्थल के लिए मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा l स्वागत श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद व कार्यक्रम का संचालन भाजपा मध्य पाटन के मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया। आभार प्रदर्शन रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक ने किया l इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य श्रीमति गंगोत्री नामक, नंदकुमार तिवारी, श्रीमति अंजलि बंछोर , रवि बघेल, शशीकांत वर्मा, घनश्याम कश्यप सहित ग्रामीणजन खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष, श्रीमति दिव्या कलिहारी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, पोसू राम निर्मलकर, सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, हरिशंकर साहू, विनय चन्द्राकर महामंत्रीद्वय , रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक, सुरेंद्र बंछोर, तारेंद्र बंछोर, टामन लाल, राजू देवांगन, टीकाराम देवांगन, प्रकाश चंद्राकर, राजेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, शारदा साहू, जीवन लाल साहू ,हरप्रसाद अडिल जिला उपाध्यक्ष आ जा मोर्चा, लवण बंजारे मण्डल अध्यक्ष अ जा मोर्चा, पारखत साहू मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, प्रकाश चंद्राकर, सुरेंद्र वर्मा, यशवंत सेन, तूकाराम सेन, श्रीमती सुनीता सेन पंच, देवचरण कौशल, शुभम सोनवानी , ज्योति चोपड़ा, प्रकाश साहू, भानु जैन, नवेन्द्र साहु, हितेश साहू, नरोत्तम साहू, देवेन्द्र, मानसींग यादव, पत्रकार बलराम यादव, हेमलता निषाद, कल्याणी साहू, सरस्वती शिशु मंदिर और बालक प्राथमिक शाला सेलूद के विद्यार्थी सहित अध्यापकगण, सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *