Spread the love

[ad_1]

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश (UP) के मैनपुरी का स्वास्थ्य महकमा प्राइवेट और झोलाछाप डॉक्टरों पर अपनी मेहरबानी दिखा रहा है. इसकी वजह से आए दिन डॉक्टरों के गलत इलाज से मरीजों की मौत हो रही है. अब कस्बा घिरोर में करहल रोड पर स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल (Radha Swami Hospital) में अस्पताल संचालक की ओर से एक 18 साल की लड़की का गलत इलाज करने की वजह से उसकी मौत हो गई. यही नहीं मौत के बाद अस्पताल संचालक लड़की के शव को अमानवता दिखाते बाहर निकालकर परिजनों की बाइक पर बैठा दिया.

वहीं परिजनों की तरफ से विरोध करने पर इलाज कर रहा अस्पताल संचालक लड़की के शव को जमीन पर फेंक अपनी कर में सवार होकर फरार होने लगा. इस समय वहां मौजूद लोगों से विवाद भी हुआ. इसके बावजूद भी संचालक फरार हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की सूचना कोतवाली घिरोर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका भारती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. भारती कक्षा 11 की छात्रा थी, जो घिरोर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

हॉस्पिटल को किया गया सील

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटी और आनन-फानन में मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीम को भेजकर हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की गई. मैनपुरी के एसीएमओ अजय कुमार ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक हॉस्पिटल है, जो पंजीकृत है, यहां पर एक लड़की की मौत हुई है. उसी के संबंध में हम लोगों ने यहां पर आकर हॉस्पिटल को चेक किया और देखा कि वहां पर कोई स्टाफ नहीं मिला, जो मरीज थे, उनको शिफ्ट कराया गया है.

डॉक्टरों को जारी हुआ नोटिस 

अजय कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल को सील कर दिया है, बाकी की विधिवत कार्रवाई हम लोग उसमें करवाएंगे और डॉक्टरों को नोटिस जारी करके पता कर रहे हैं क्या कंडीशन रही है, किस वजह से ऐसा हुआ है. इस हॉस्पिटल में विमल चौरसिया फुल टाइम डॉक्टर हैं और एक डॉक्टर हैं सुभाष चंद्रा वो पार्ट टाइम में देखते हैं. साथ ही दो स्टाफ यहां पर फुल टाइम के लिए पंजीकृत दिखाए गए हैं. अभी जांच की जा रही है, विधिवत तरीके से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में फौजी की ‘मोहब्बत’ पर बवाल, प्रेमिका के साथ थाने में लिए सात फेरे, जानें मामला

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *