Spread the love

राजनांदगांव / अंचल के समीप ग्राम ईरा के मंडल तालाब,ग्राम पंचायत, बाजार चौक,गुड़ी चौक बड़े तालाब में श्रमदान कर सफाई किया गया।
पूरे देश में लोग रविवार सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित किया पीएम नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करें। उन्होंने कहा, स्वच्छ भारत हमारी जिम्मेदारी हैै। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों। उन्होंने अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया था। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की एक कड़ी है।
ईस अवसर पर ग्राम पंचायत ईरा की सरपंच श्रीमती किरण साहू,जनपद सदस्य टेकूराम (टिंकू) उपसरपंच महेशसाहू,पंच रामलाल साहू, पूरन साहू ,श्रीमती ज्योति साहू ,लता साहू ,किरण साहू ,उमा यादव ,उर्वशी ठाकुर ,गंगोत्री महिलाग ,पंच प्रतिनिधि ईश्वर साहू मितानिन निर्मला मानिकपुरी तोमेश्वरी साहू ग्राम कोटवार रामजी नगारची मंगलू नगारची एवं लाला निषाद,धर्मेंद्र देशमुख,बबलू श्रीवास,नितिन निषाद,ललित निषाद,भूपेंद्र निषाद,अजय दीक्षित एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रहे!

Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *