[ad_1]
Bihar Caste Survey Report: बिहार में सोमवार (2 अक्टूबर) को जाति आधारित गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है. पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया माध्यम ‘एक्स’ पर लिखा कि कल जब से बिहार के जातिगत गणना के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आये हैं, तब से पूरे देश में जाति जनगणना की मांग जोर पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नींद उड़ी हुई है.
पवन खेड़ा ने आगे लिखा कि जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो पीएम मोदी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर ले आया जाता है और वो मुद्दे से लोगों का ध्यान बंटाने का अस्त्र है. उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही न्यूजक्लिक के योगदानकर्ता पत्रकारों के खिलाफ हो रही कार्यवाही इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है.
The early morning raids on contributing journalists at Newsclick comes as fresh distraction from the explosive findings of caste census in Bihar and the growing demand for caste census across the country. When he faces questions from out of syllabus, he resorts to the only…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) October 3, 2023
दिल्ली पुलिस की न्यूजक्लिक पर छापेमारी
दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मंगलवार को मीडिया आउटलेट न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया.
अधिकारियों ने बताया कि कुछ पत्रकारों को लोधी रोड स्पेशल सेल लाया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया.’’ एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे फोन से आखिरी ट्वीट.. दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है.” सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की जांच का हवाला देते हुए हाल में दावा किया था कि ‘न्यूजक्लिक’ के धन के लेन-देन की जांच से ‘‘भारत विरोधी एजेंडे’’ का पता चला है.
यह भी पढ़ें:-
[ad_2]
Source link