[ad_1]
Israel Attack: इजराइल पर फिलिस्तीन के चरमंथी संगठन हमास (Hamas) ने शनिवार (7 अक्टूबर) को गाजा से रॉकेट हमला कर दिया. इसके खिलाफ इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए कहा कि वो जीतेगा.
ये हमला हाल के साल में हुए सबसे घातक अटैक में से एक है. आइए ऐसे में जानें कि ये क्यों शुरू हुआ? किसने क्या कहा? कहां पर हमला किया गया? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब इसमें जानें
हमास ने ऑपरेशन को क्या नाम दिया?
हमास ने इजराइल पर किए गए हमले को ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया. ये इज़राइल और हमास के 2021 में लड़े गए 11-दिवसीय युद्ध के बाद सबसे गंभीर है. हमास ने कहा कि उसने इस ऑपरेशन में पांच हजार रॉकेट दागे. हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए इजराइल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ लॉन्च कर दिया है.
हमला किस जगह हुआ?
हमास ने तेल अवीव पर सबसे पहले रॉकेट हमला किया था. इस दौरान उसने अपने लड़ाके दक्षिणी इजराइल की तरफ भी भेजे. इसको लेकर इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने सुबह रॉकेट हमले के साथ ही इजराइली क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया है.
इजरायल और फिलिस्तीन में कितने लोगों की जान गई?
इज़राइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और 700 से ज्यागा लोग घायल हुए हैं. वहीं अलजजीरा ने Anadola न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि फिलिस्तीन के अब तक चार लोग मारे गए हैं. और पांच लोग चोटिल हुए हैं.
हमास ने हमला क्यों किया?
हमास के प्रवक्ता खालेद कादोमी ने अलजजीजा से बात करते हुए कहा कि ये हमला फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के जवाब में है. वहीं हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने दुश्मन को अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी नहीं रखने की चेतावनी दी.’’
इजराइल ने क्या कहा?
इजराइली सेना के बयान में कहा गया, ‘‘आईडीएफ युद्ध के लिए तैयार रहने की स्थिति की घोषणा करता है. हमास. जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा.’’
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों के निवासियों को अपने घरों में रहने निर्देश जारी किए हैं इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि वो हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है.
⚔️Swords of Iron⚔️
The IDF is initiating a large-scale operation to defend Israeli civilians against the combined attack launched against Israel by Hamas this morning. pic.twitter.com/O2fuWjFvNb
— Israel Defense Forces (@IDF) October 7, 2023
वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद कहा, ‘‘हम युद्ध में हैं और जीतेंगे.’’रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी ये ही बात दोहराई.
अब तक किसने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने इसे आतंकवादी हमला करार दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’
इस बीच भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है.
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
वहीं फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के खिलाफ हुए आतंकी हमले की वो निंदा करता है. लेबनाना के आतंकी संगठन आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि वो गाजा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- इजराइल पर आतंकी हमलों को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- हम निर्दोष पीड़ितों के साथ
[ad_2]
Source link