Spread the love

[ad_1]

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को एक बयान में हमास के लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है.  

उन्होंने कहा, “फलस्तीनी आंतकवादी समूह के सभी आंतकियों का मरना तय है.” शनिवार को हमास की ओर से इजरायल पर हुए अचानक हमलों के बाद पहली बार नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की बात कही है. 

उन्होंने कहा, “हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) की तरह है, हम उन्हें उन्हें बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को खत्म कर दिया.”

वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, “हम हमास को धरती से मिटा देंगे.” नेतन्याहू ने जंग के बीच अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है. इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी शामिल किया गया है.

गाजा के लोग हुए बेघर

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक गाजा पर इजरायल के हमलों के बाद अब तक 3 लाख 38 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बीबीसी की खबर के मुताबिक इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में लगभग 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है. 

ये भी पढ़ें:


तनाव के बीच एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग? रिपोर्ट्स में किया जा रहा है ये दावा

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *