अहेरी वन परीक्षेत्र के कंचनपुर से दमपुर तोमर गोंडा जंगल के आसपास कंचनपुर के वन समिति के कुछ लोग अपने खेतों में रात को बिजली के तारों को लगाकर शिकार करने की लगातार शिकार किए जाने की खबर हो रही है कंचनपुर वन समिति के समिति गठित गांव जंगल बचाने के उद्देश्य से किया गया था परंतु वन समिति में ज्यादातर लोग पुराने शिकारी और जंगल के लकड़ी तस्कर करने की जानकारी प्राप्त हुई आप देखा जा रहा है इन लोगों की आदतें मजबूरी कभी छूटने वाली नहीं है आए दिन कंचनपुर में जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है क्षेत्र के वनअधिकारी चौकीदार वाउचर कान में तेल डालकर आंखों में काला चश्मा लगाकर गहरी नींद में है वन विभाग को सतर्क होकर कंचनपुर क्षेत्र में गस्त लगानी पड़ेगी अन्यथा शिकारी का आतंक बढ़ती जा रही है
गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास