Spread the love

[ad_1]

IND vs NZ Head To Head In ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम पांचवां मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर, रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड अब तक हमेशा ही टीम इंडिया पर भारी पड़ी है. भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2003 में आखिरी बार मैच जीता था. यानी 20 साल में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीत सकी है. ऐसे में धर्मशाला में भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. 

वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब हैं भारत के आंकड़े

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमो के बीच कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. वहीं विश्व कप में दोनों की आखिरी भिड़त 2019 में हुई थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड विजयी रही थी. 

वहीं दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 58 और न्यूज़ीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2023 के विश्व में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है. 

किसी एक टीम का टूटेगा विजीय रथ

टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने कोई भी मैच नहीं गंवाया है. दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं. ऐसे में रविवार को होने वाली दोनों की भिड़ंत में किसी एक टीम का विजयी रथ टूटेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है. मौजूदा वक़्त में न्यूज़ीलैंड प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है, जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज़ है. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड के मैच में क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *