•जनता का आशीर्वाद लेने पहुँचे भाजपा प्रत्याशी, उमड़ा जन सैलाब
दिनांक /28/10/2023
पाटन / विधानसभा चुनाव में अब चुनावी अभियान तेज कर दिया है, आज भाजपा प्रत्याशी व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने जनता का आशीर्वाद लेने उत्तर मण्डल के औंरी ग्राम से शुभारम्भ किया!
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कांग्रेस के सरकार बीते पांच सालों में लाखों गरीब परिवार के आवास छीनने का पाप किया है! प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का 16 लाख परिवारों के पक्के आवास को स्वीकृति किया था जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने लौटाया है और कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है, केन्द्र सरकार का 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत होता!ढाई लाख रूपए में गरीब के पक्के आवास का सपना पूरा होता है और कहते हैं कि हम 17 लाख परिवारों को पक्का मकान बना कर देंगे!16 लाख परिवारों को तो दे नहीं सकेऔर अब कहां से देंगे!
छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ चुकी है अब इनके झांसे में नहीं आने वाली हैं!अब मतदाता इनके बहकावे में नही आयेगी!
आगे बघेल ने कहा की 2 रु किलो में गोबर खरीद कर किसानों से अमानक वर्मी कंपोस्ट खरीदने को मजबूर करने वाली और गोबर में भी घोटाले करने वाली इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय है !
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का जन आशीर्वाद कार्यक्रम हुआ औंरी से शुभारम्भ
आज सुबह से ग्राम छोटे औंरी,बड़े औंरी, पचपेड़ी, पंहडोर, बेंदरी, अचानकपुर, राखी, रवेली, लोहरसी, चीचा में जनता का आशीर्वाद लिया, जंहा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने देव तुल्य जनता का आशीर्वाद मांगा! लोगों में गजब का विश्वास और जन आशीर्वाद मिल रहा है! बड़े बुजुर्ग, महिलाएं तथा युवा सभी वर्ग में जनता का सहयोग मिले रहा है!
इस अवसर पर हर्षा चंद्राकर, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू लोकमनी चंद्राकर, दिनेश साहू,पोषण वर्मा,सुरेन्द्र साहू, राजा पाठक, कुणाल शर्मा, राजेश चंद्राकर, खिलावान वर्मा, विनोद अग्रवाल, मोहन साहू, टीका राम साहू, अशोक निषाद, फेरहा राम धीवर, कैलाश यादव, उतरा सोनवानी,घनश्याम कौशिक,हितेश पटेल, सुखदेव साहू, दयानन्द सोनकर,राजेश चौहान, धर्मेंद्र कौशिक, टिकेन्द्र वर्मा,नौखु सिंगौर, यमन मड़रिहा, प्रकाश चंद्राकर, रज्जू सोनी, राजू वर्मा, कुंदन देवांगन,घनश्याम चौहान, कमलेश चंद्राकर, संतोष साहू,पुरुषोत्तम कौशिक, गजेंद्र मड़रिहा, रूपेंद्र राजू,गायत्री साहू, शुभम शर्मा, शिवा साहू,सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!
