[ad_1]
Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में कांग्रेस ने एक ही दिन में उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी हैं. इससे पहले आज कांग्रेस ने 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अब कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी है.
इस लिस्ट में कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को भीलवाड़ा की जहाजपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इसके अलावा पोकरण से एक बार फिर कांग्रेस ने सालेह मोहम्मद को टिकट दिया है. सालेह मोहम्मद गहलोत सरकार में मंत्री हैं.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पांचवी सूची- pic.twitter.com/V3hv1qKCMz
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023
वहीं कांग्रेस अब तक कुल 156 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. कांग्रेस ने कुल पांच सूचियों में ये उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि अभी भी कई ऐसी अहम सीटें हैं, जिन पर सभी की खास नजर है. कांग्रेस ने अपनी पांचवीं लिस्ट में भी मंत्री महेश जोशी और शांति धारीवाल को टिकट नहीं दिया है.
[ad_2]
Source link