Spread the love

[ad_1]

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी और भी तल्ख होती जा रही है. इस बीच प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर फर्जी सर्टिफिकेट बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझसे भी फेक सर्टिफिकेट बंटवाए.

‘कांग्रेस ने बंटवाए फर्जी सर्टिफिकेट’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “इन्होंने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए. पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं.”

 

दिग्विजय सिंह का सिंधिया का कटाक्ष
वहीं उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया की बदौलत नहीं बल्कि अपने दम पर बड़ी संख्या में सीटें जीतीं थीं. अगर आप (2020 में) उपचुनावों के नतीजे देखें तो साफ पता चलता है कि पार्टी के पक्ष में उतने खराब परिणाम नहीं आए हैं.

‘कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही चुनाव’
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आगे कहा, “ग्वालियर और मुरैना में हमनें (कांग्रेस पार्टी ने) स्थानीय निकाय चुनाव जीते हैं. इसलिए इसका पूरा श्रेय सिंधिया को देना ठीक नहीं है.” कांग्रेस पार्टी ने 2018 में एक होकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है.”

ये भी पढ़ें

MP Election 203: सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर पड़ेगा फर्क? जानें- दिग्विजय सिंह ने क्या दिया जवाब



[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *