Spread the love

[ad_1]

Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सोमवार (6 नवंबर) को सिफारिश की.

इनमें दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता का नाम शामिल है. 

सुप्रीम कोर्ट में कितने पद खाली?
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 34 हैं, इनमें से 3 पद खाली है. कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं. 

सतीश चंद्र शर्मा कौन हैं?
सतीश चंद्र शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 30 नवंबर 1961 में हुआ था. शर्मा महज 42 साल की उम्र में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं.  

फिर शर्मा 2008 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट एडिशनल जज बनाए गए. इसके दो साल बाद यानी 2010 में उन्हें स्थायी जज नियुक्त किया गया.

दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा को 28 जून 2022 को नियुक्त किया गया. 

ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह कौन हैं?
ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 में हुआ था. मसीह को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का एडिशनल जज 10 जुलाई 2008 में बनाया गया. फिर उन्हें 14 जनवरी 2011 को स्थायी जज नियुक्त किया गया. 

मसीह राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर 30 मई 2023 से हैं.

संदीप मेहता गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कब बनाए गए?
संदीप मेहता को राजस्थान हाई कोर्ट का एडिशनल जज 30 मई 2011 को बनाया गया फिर उन्हे स्थायी जज के रूप में 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. मेहता गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर 15 फरवरी 2023 से हैं. 

ये भी पढ़ें- Supreme Court Update: हिंडनबर्ग-अडानी मामले की सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुजारिश, याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने रखी मांग

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *