दिनांक /07/11/2023
पाटन / विधानसभा के अंतर्गत वाने वाले ग्राम घुघवा में भाजपाईयों द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है!
भाजपा कार्यकर्त्ता थानेश्वर साहू ने बताया की भाजपा के जन घोषणा पत्र में जनता का विश्वास और मोदी की गारंटी है! जिसमें गरीब,किसान, युवा, महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है!
श्री साहू ने आगे कहा की भाजपा प्रत्याशी विजयी बघेल के पक्ष में भारी समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है! गाँव के घर-घर जाकर जन घोषणा पत्र के विषय में लोगों को बता रहें है! पाटन व प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है और राज्य में भाजपा के सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है!
इस अवसर पर थानेश्वर प्रसाद साहू,अवधेश शर्मा, चूड़ामणि साहू,मनोज कुमार साहू,दानिश शर्मा, योगी राम साहू,देवकुमारी साहू,सरिता साहू,विमलेश साहू, बंदेशा साहू,सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहें!
