Spread the love

महामाया मंदिर में माथा टेकर माँगा विजय का आशीर्वाद-विजय बघेल

•भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआँधार प्रचार जारी:लोगों में भारी उत्साह

दिनांक /09/11/2023

पाटन / आज भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले दक्षिण मण्डल के किकिरमेटा ग्राम के महामाया कमलेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना कर चुनावी प्रचार प्रसार की शुरुआत किया!तातपश्चात शुक्लाडीह, रीवागहन, अकतई, सुरपा, चारभाठा, ओदरागहन, निपानी, चुलगहन, खपरी, रानीतराई में जन सम्पर्क कर देवतुल्य जनता से आशीर्वाद माँगा!

ज्ञात हो पाटन विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि अयोध्या में राम लला की भव्य मंदीर की प्राण प्रतिष्ठा 12 जनवरी को होगा,उसी दिन ग्राम किकिरमेटा में भी भगवान राम मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा होगा भाजपा की सरकार बनते ही भगवान राम के दर्शन के लिए भी भाजपा की सरकार आप को दर्शन के लिए संकल्पित है!

गाँव के सरपंच नेतराम निषाद से पूछा कि आपके गांव में कितने लोगों का प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला उन्होंने बताया कि 123 लोगों का प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति किया गया था लेकिन सरकार ने लौटाया है और अपने कांग्रेस के कुछ लोगों को स्वीकृति कर बनाया है!
और नही किसी को बेरोजगारी भत्ता मिला है इनकी घोषणा बस बैनर पोस्टर में दिखाई देती है धरा तल पर ऐसा कुछ नज़र नहीं आता है! यंहा लोगों से भेद -भाव किया जाता है!
आगे विजय बघेल जी ने पूछा कि सन् 2018 की घोषणा पत्र में वृद्ध जनों को एक हजार रूपए महीना देने का वादा किया था, और वृद्धा पेंशन योजना का कितने लोगों को मिला है सभी बुजुर्गों ने एक स्वर में कहा कि 350 रुपए मिलता है कांग्रेस सरकार कंहा का 1000 रूपये देता है! झूठ फरेब की सरकार है, वादा करके भूल जाना इनका पेशा है!
आगे विजय बघेल कहा की भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ महिलाओं रखा है! मातृशक्ति के सम्मान में भाजपा सरकार 1000₹ के साथ सलाना 12 बारह हजार देगी!अगर एक घर में विवाहित महिलाऐं दो या तीन है तो सास बहु को सभी को एक हजार रूपए महीना देगी ! मतलब साल का 12 हजार रूपए दिए जायेगा! इस में कोई बी पी एल कार्ड की की जरूरत नहीं पड़ेगी!

  इस अवसर पर पाटन विधानसभा के भाजपा के पदाधिकारी गण समस्त कार्यकर्ता गण व ग्रामवासी उपस्थित थे!
Manoj Sahu CHHATTISGARH (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *