Spread the love

Daily Khabar :

मुलचेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत श्रीरामपुर निवासी सपन सपन दे एवं कालिदासी दास जिनके परिवार एक कुछ विवाद के कारण गांव के ही एक दबंग घुसपैठ के द्वारा पुलिस स्टेशन में अपनी दादागिरी दिखाते हुए फॉरेस्ट के संगत मत से परिवार के मुखिया के ऊपर भारी अत्याचार जानकारी अनुसार गांव के एक घुसपैठि के द्वारा पुलिस से मीठा संबंध होने के कारण अपने दादागिरी दिखाते हुए दोनों परिवार को बुरी तरह से मार पीट की गई जिस कारण विपिन नामक व्यक्ति के कान के पर्दा फट गया जानकारी अनुसार विपिन पिछले तीन दिन से गडचिरोली जिला हॉस्पिटल में भर्ती था मामूली पारिवारिक मामला को गांव के दबंग के द्वारा थाने में मार पिटाई कर सबक सिखाने की धमकी एवं पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि दबंग के द्वारा जंगल वाले से जान से मार देने की धमकी दी गई आखिर कब तक इस तरह गरीबों के साथ अन्याय होती रहेगी पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया उनकी एक भी बात सुनी नहीं गई थाने में और उनका वेधन मरहम किया गया आखिर आप विपिन के कान के पर्दे फटने की जिम्मेदार कौन सूत्रों से जानकारी मिली पुलिस स्टेशन अंतर्गत खुलेआम दबंग के द्वारा दारू बिक्री शुरू है परंतु थाना इंचार्ज के द्वारा किसी भी तरह का कार्रवाई नहीं होती करवाई होती केवल पुलिस से मिली भगत दलाली करने वाले दलालों के बातों पर उनके कहने के पर किसी भी आम आदमी को छोटी सी मामूली बात पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी जाती है और मारपीट दंगा भड़काने वाले दलालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती सपन सपन दे एवं कालिदासी दास के द्वारा गडचिरोली जिला पुलिस अधीक्षक के पास लिखी तकरार दी गई उनके परिवार पर हुई Anyay पर उन्हें न्याय की विनती की गई एक अहिरी पुलिस स्टेशन के नाम से भी आजकल बहुत चर्चित है वहां पर पदोन्नति नए थानेदार की जमकर आम आदमी गरीब लोग तारीफ के पर तारीफ किए जा रहे हैं पहली बार सुनने को मिल रहा है कोई गरीब थाने में जाने के बाद बाहर आते हुए मुस्कुराते हुए और बोलते हुए सुनाई देता है की पहली बार हमारे अहिरी पुलिस स्टेशन में ईमानदार और गरीबों के बात सुनने वाला समझने वाला ईमानदार अधिकारी आया है खुशी-खुशी शिकायत कर अपनी मांग रखने में उनको आज पहली बार महसूस हो रहा है कि पुलिस हमारे लिए तत्पर है थानेदार मनोज जी का हर आने वाले पीड़ित व्यक्ति तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं की पहली बार हमारे थाने का एक अच्छे अधिकारी आए हैं अब हमें न्याय मिलेगा और एक थाना मल्चेरा का भी है जहां पर गरीब लोग कहते हुए दिखाई देते है अब मल्चेरा थाने में नहीं जाएंगे डर लगता है पता नहीं गांव के दलाल क्या झूठ बात बोलकर गरीब को फंसा देंगे कौन सा धारा लगा देंगे गलत दारू नहीं बेचने वाले पर भी दारू का कलाम लगा देंगे क्योंकि वहां दलाली के सिवा न्याय पाने की उम्मीद खत्म हो चुकी है आखिर कब तक किसी एक कड़ी पुलिस की वजह से हमारे सभी पुलिस अधिकारी बदनाम होते रहेंगे क्यों ऐसे दलाली के सुनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती जनता का विश्वास क्यों उठता जा रहा है मल्चेरा पुलिस स्टेशन से?

गडचिरोली से ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र विश्वास

संजय रामटेके ( सह संपादक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed