Spread the love

[ad_1]

Bigg Boss 17 Episode 32 Written Live Updates: बिग बॉस 17 के 32वें दिन की शुरुआत खानजादी और मुनव्वर फारूकी की लड़ाई से हुई. खानजादी राशन को लेकर जिग्ना से बात करती है तभी बीच में मुनव्वर बोलते हैं कि आप पहले से ठंड़ी पड़ गई हो इसके बाद खानजादी चिल्लाती है और कहती है कि ठंडे आप पड़ गए हो जब से नॉमिनेट हुए हो. 

खानजादी और मुनव्वर फारूकी के बीच हुआ घमासान

खानजादी चिल्लाते हुए कहती हैं कि तुमको ऐसे लगता है कि मैं कुछ नहीं बोलूंगी लेकिन मैं तो जो मन होगा वो कहूंगी. तेरे को यहां से वहां बात खींचकर बोलना होता है. मुर्गे की तरह लग रहा है जैसा मुर्गा घूमता है. इसके बाद पूरे घर का माहौल गर्म हो जाता है. 

घर का माहौल हुआ गर्म

इसके बाद अभिषेक भी कहते है तुम सिर्फ नियम दूसरों के लिए चलाती हो. अभिषेक चिल्लाते है और बोलते है कि दवाई लो और बेड पर जाकर सो जाओ. इसके बाद खानजादी फूट-फूटकर रोने लगती हैं. जिग्ना भी बोलती हैं कि खुद करें तो सही दूसरे करें तो गलत खानजादी का तो वो वाला सिस्टम है.

ऐश्वर्या और खानजादी की हुई तीखी बहस

गार्डन में बैठे हुए नील ऐश्वर्या हंसते है तभी खानजादी बीच में आती हैं और कहती है कि मुझे लेकर कोई भी बात नहीं करेगा. इसके बाद ऐश्वर्या बोलती हैं कि हम तुम लोगों की तरह मजे नहीं लेते है. इसी बात पर अभिषेक कहते है कि आप ऐसे नहीं बोल सकती हैं, तभी ऐश्वर्या सॉरी बोलती हैं.

बिग बॉस 17 के घर में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब बिग बॉस ने घरवालों के नया टास्क अनाउंस कर दिया है. जिसमें घरवालों ने कार्ड गेम खेलकर एक-दूसरे पर खुन्नस निकाली हैं. 

बिग बॉस में हुआ दिवाली बैश

बिग बॉस कहते हैं- दिवाली का हफ्ता है तो आज घर में दिवाली बैश है. इसके लिए एक एक्सक्लूसिव इवेंट है. सिर्फ जिसको इंविटेशन मिलेगा, वही ये पार्टी अटेंड कर पाएगा. अब से समय-समय पर इंवाइट आते रहेंगे, अगर आपका नंबर लगा तो बिग बॉस दिवाली बैश का दरवाजा आपके लिए खुल जाएगा. इसके बाद मन्नारा, अंकिता, मुनव्वर, समर्थ सहित कुछ घरवालों को इंवाइट मिला. इस दिवाली बैश में पैपराजी के सामने घरवालों ने खूब पोज दिए.

 

 

यह भी पढ़ें: Chhath 2023: छठ पूजा के लिए Akshra Singh की खास तैयारी, नए गाने की वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को दिया खास तोहफा

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *