Spread the love

[ad_1]

demo pic…
– फोटो : istock

विस्तार


दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। दोपहर के समय धूप कम खिल रही है और सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। इससे दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। 

बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री से नीचे रहा। औसत अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे ठिठुरन बढ़ेगी। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी। इधर, लोदी रोड में न्यूनतम तापमान 10.4, जफरपुर में 11.2, मुंगेशपुर में 11.3, नरेला में 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 27.6, नरेला में 27.4, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

राजधानी की हवा फिर गंभीर श्रेणी के पास पहुंची

पांच दिन की थोड़ी राहत के बाद राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से आबोहवा फिर गंभीर श्रेणी के पास पहुंच गई है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। 

यह मंगलवार के मुकाबले 23 सूचकांक ज्यादा है। सुबह से ही आसमान में स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। इससे धूप नहीं खिली। एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई 356, गाजियाबाद में 344, ग्रेटर नोएडा में 321, नोएडा व गुरुग्राम में 341 दर्ज किया गया। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 20 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें बवाना में 445, मुंडका में 430, नेहरू नगर में 429, जहांगीरपुरी व रोहिणी में 428, पूसा में 425 व अलीपुर में 423 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, 15 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। इसमें डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में सर्वाधिक एक्यूआई 400 रहा। साथ ही, श्री अरबिंदो मार्ग में 398, अशोक विहार में 396, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 व ओखला फेज-2 में 394, सिरीफोर्ट व जेएलएन में 392 व अशोक विहार में 377 बेहद खराब श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया गया। एक इलाके में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां दिलशाद गार्डन का एक्यूआई 300 दर्ज किया गया।

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। रविवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रहने के आसार है। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए व कोहरा रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। 

ग्रैप-4 लागू हुआ तो बीएस4 डीजल और ई-बसों को छोड़कर अन्य के प्रवेश पर रोक

दिल्ली सरकार ने अधिसूचित जारी किया है कि वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने पर राजधानी में सीएनजी, बीएस4 डीजल और इलेक्ट्रिक बसों को छोड़कर अन्य बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रैप -4लागू होने पर पर्यटक बसें, ठेके पर चलने वाली बसों और राज्य परिवहन बसों या सीएनजी इलेक्ट्रिक या बीएस4 डीजल बसों को छोड़कर अन्य राज्यों में किसी अन्य प्रकार के परमिट रखने वाली सभी बसों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *