Spread the love

रिश्तों के बाजार में बिकते रहे ता उम्र
खुद अपनी बोली लगा कर
पर कुछ ने मुझे बेगैरत समझ लिया,

कहते है जहाँ इश्क़ है वहाँ नफरत भी है और जहाँ नफरत है वही बेगैरत भी है, इसी छोटे से विषय को अपने कलम से खूबसूरत बोल कलम बद्ध किया है अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अराफात मेहमुद् ने और इस गाने को सुरों से सजाया है एक और बॉलीवुड के कलात्मक संगीत निर्देशक शबाब आज़मी ने, आज मुंबई शहर के सभी ज़बा दिलो के ज़बाँ पे सिर्फ एक गाना गुण गुनाया दिख रहा था और वो गाना है अमन त्रिखा द्वारा गया गया गीत बेग़ैरत

मुंबई शहर के एक हॉल में लीना क्वींस के बैनर के साथ शबाब आज़मी के संगीत व अराफात मेहमुद् के कलम से कलम बद्ध किया गया मुजिक वीडियो बेग़ैरत किया गया रिलीज़ एक शानदार समारोह था।

प्रसिद्ध संगीतकार शबाब आज़मी ने इस मियूजिक वीडियो के सभी ट्रैक बड़े खूबसूरत अंदाज़ में प्रयोग किये हैं वही निर्देशक रणवीर राजपूत ने ठीक ठाक निर्देशन दिया, वही दोनों मुख्य किरदार अपने पात्र में समाये रहे अनिस् मिर्ज़ा व आकृति ने अद्भुत भावनाओ के उतार चढ़ाओ से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, मेहमानों की प्रतिक्रिया को याद करते हुए इरफान जामियावाला, विजय कुमार व बिग बॉस फेम कई कलाकार भी आये और सभी गाने की प्रशंशा कर रहे थे, इरफान जामियावाला ने कहाँ ये गाना सोशल मीडिया का नया वाइरल होने वाला गाना है,, “ओह, हर कोई मीयुजिक वीडियो के संगीत व बोल की प्रशंसा कर रहा था।

Mohammad Irfan MAHARASHTRA (HEAD)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *