Daily Khabar :
गढ़चिरौली : गढ़चिरौली में सूरजागढ़ लौह प्रक्लप त्रिवेणी कंपनी द्वारा दूषित जल नालियों बहा कर खिलवाड़ करती रहेगी?जिससे जल जंगल से लेकर जानवर इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा हैं।।।आखिर प्रशासन आंखे बंद कर कुंभ कर्ण की नींद में कैसे रहे सकते हैं। क्या एक कंपनी के आगे सभी प्रशासन कैसे मौनी बाबा बनकर पर्यावरण के साथ साथ जानवर इंसानों के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं, आखिर क्यों जिले को भयानक बीमारी का घर बनाने पे तुले हुए हैं? आखिर कब जागेगी प्रशासन? और कब तक खिलवाड़ होती रहेगी ? क्या त्रिवेणी कंपनी को खुला छूट दे दी प्रशासन ने? आखिर कैसे त्रिवेणी कंपनी जंगलों को नष्ट कर अपने बड़े बड़े गिट्टी क्रेशर बना डाली? कैसे खुलेआम जंगलों को गायब कर कब्जा किया जा रहा हैं। कैसे वन विभाग मौनी बाबा का रोल अदा कर रहे हैं? आखिर वन विभाग चुप कैसे हैं? आम जनता एक पेड़ नष्ट करे तो गुनाह कहो एक जंगल के किनारे अपने परिवार की जीविका चलाने हेतु चाय टपरी लगाए तो अतिक्रमण बताकर बुलडोजर चलवा देते हैं।।गरीब पर गुनाह दाखिल कर देते हैं? परंतु त्रिवेणी पर मौनी बाबा का डोंग क्यों? जनता पूछती हैं अकबतक जिले के असल जल जंगल के हकदार आदिवासी के साथ अन्याय होती रहेगी? कबतक खुलेआम जंगलों का हत्या होती रहेगी?
गडचिरौली से ज्ञानेंद्र विश्वास