*महानदी पुल पर तैनात रहा पुलिस बल व्यवस्थाओ का जायेजा लेने देर रात पहुंचे एसडीओपी*
डेली खबर
सर्वेश सिंह कटनी
शनिवार को हुई बारिश की वजह से विजयराघवगढ़ तहसील के अंतर्गत महानदी हिनौता घाट में पुल के ऊपर करीब 3 फुट पानी आ गया है। पुल पर पानी भर जाने के कारण आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। विजयराघवगढ़ से बरही मार्ग बंद हो गया। पुल में अत्यधिक पानी होने के कारण पुलिस के द्वारा पुल के दोनों तरफ स्टापर लगवा दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तथा कोटवार चौकसी बरतते रहे। जिनके द्वारा लोगों को आवागमन नहीं करने की समझाइश दी जाती रही।विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह ने नागरिकों को नदी- नालों के ऊपर से पानी बहने पर इन्हें वाहन सहित या पैदल पार करने का दुस्साहस नहीं करने की अपील की है। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने या जलस्तर के घटने का इंतजार करने का आग्रह किया है। किसी भी तरह की हादसे की आशंका को देखते हुए पुल के दोनों तरफ पुलिस टीमें तैनात कर दी गई। व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर रात विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह पहुंचे। बताया जाता है की वर्तमान में बारिश थमने के कारण पुल का पानी काफी हद तक उतर चुका है।