Daily Khabar :
मूलचेरा : मूलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत शांतिग्राम ग्राम पंचायत में सालो से की जा आवास घोटाले में प्रियंका राहुल कांग्रेस पार्टी के गढ़चिरौली जिला अध्यक्ष गोपाल कबीराज के द्वारा लिखित शिकायत मां,जिलाधिकारी साहेब मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहेब ख़ासदार साहेब के पास की गई,, वर्षों से शांतिग्राम पंचायत में सरपंच सचिव और जांच अधिकारियों की मदत से पक्के मकान धारण ,बड़े सावकर,चार चाकी वाहन धारण ,पहले से ली गई पति के नाम आवास और अब पत्नी के नाम आवास,लाखों रुपए सब्सिडी पर कर्ज लेकर पक्के मकान बनाने वाले लाभार्थी,एवंग गांव के अलावा अन्य गांव में प्लाट घर दुकान होने के बावजूद उनके नाम आवास मंजूर करना,एक ही परिवार में मां बाप भाई पत्नी के नाम अलग अलग नाम से आवास मंजूर होना !
पहले से पक्का मकान के बावजूद आवास मंजूर कर ऊपरी मंजिल पर आवास बनकर शासन के साथ ठगी का कारभार पिछले कई वर्षों से शांतिग्राम पंचायत में की जा रही हैं।पक्का मकान का टैक्स को कच्चा मकान के टैक्स में बदलाव कर आवास मंजूर कराना हो,या शासकीय राखीव जगह पर पीएम आवास बनाने की पत्र देना और अतिक्रम जगह घर बनाना बिल्कुल आसान, psc में पत्नी नर्सों की पद में कार्यरत ही क्यों ना हो शांतिग्राम ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव से मिली पति के नाम पीएम आवास मंजूर हो जाएगी,जिलाधिकारी कार्यालय के बगैर वर्ग 2की जमीन पर पीएम आवास बनाना हो बस आप सचिव सरपंच की तीमारदारी कीजिए और अपने मन मर्जी जगह पर पीएम आवास बनाए ,गोपाल कबीराज के द्वारा शिकायत में ग्राम पंचायत की पीएम आवास घोटाले की बारीकी से जांच कर भ्रष्ट अधिकारी सरपंच सचिव पर कारवाही की मांग की है ,अब देखना होगा ,प्रशासन क्या कारवाही करती हैं।।या हमेशा की तरह भ्रष्टचार अपने काले कारनामे पे दबा दी जाती हैं !
ग्यानेंद्र बिस्वास, प्रतिनिधी गडचिरोली