भिलाई, 17 नवंबर 2025
संकल्प स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट ट्रेंनिंग सेंटर के संकल्प फुटबॉल अकादमी भिलाई का उद्घाटन समारोह आज
क्रिस्चियन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी कैंपस,कैलाश नगर में हुआ |
इस आयोजन के मुख्य अतिथि अजय कुमार यादव (IPS), डायरेक्टर,नेताजी सुभाष चंद्र बोस छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी रायपुर थे |
“संकल्प फुटबॉल अकादमी” भिलाई के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के उद्बोधन में अजय यादव ने कहा कि यह अकादमी पहला पायलट प्रोजेक्ट है | इसके साथ ही सबकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं | संकल्प फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक एवं अन्य स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि एक टीम के प्रशिक्षण में, खिलाड़ियों एवं छात्रों को विभिन्न दबावों के मध्य अपनी शैक्षिक एवं व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देगा, जो कि उनके भविष्य को प्रोग्रेसिव बनाने में सहायक होगा | संकल्प फुटबॉल अकादमी स्कूल एवं कॉलेजों के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा | श्री यादव ने आगे कहा कि इस रीज़न का यह पहली यूनिट है | क्वालिटी ट्रेनिंग बेस्ड खिलाड़ी यहां से निकलेंगे और फ्यूचर ट्रेनिंग के गुण भी सीखेंगे | खेलों से अनुशासन एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा | यह आने वाले समय में करियर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्षेत्र में कारगर साबित होगा | मेरे द्वारा 11 नवंबर 2025 को चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को ज्वाइन किया गया | यहां पर सब इंस्पेक्टर एवं डीएसपी को ट्रेनिंग दे रहा हूं, पुलिस की ट्रेनिंग अच्छी हो, साफ सुथरी यूनिफॉर्म हो इसका ख्याल रखना चाहिए | इसी प्रकार संकल्प फुटबॉल अकादमी में भी अच्छे ट्रेनर लाकर खिलाड़ियों को बेहतर बनाया जा सकता है, ताकि वह देश,छत्तीसगढ़ राज्य एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सके | यह एकेडमी फ्यूचर लीडर भी बनाएगी, तभी अच्छे फुटबॉल प्लेयर निकल पाएंगे | अकादमी के कंधे पर भार ज्यादा होता है | मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में संकल्प अकैडमी नेशनल लेवल के खिलाड़ियों को निकालेगी |
डीपीएस रिसाली के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि पहले कहा जाता था पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे……| आज समय बदल गया है आज अभिभावक भी अपने बच्चों को क्रिकेट हॉकी फुटबॉल कबड्डी आदि खेलों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं| अधिकांश अभिभावकों की इच्छा है कि उनका बच्चा आईपीएल, फुटबॉल प्रीमियर लीग, कबड्डी प्रीमियर लीग और मुक्केबाजी जैसे आयोजनों में भाग ले | आज खेलों में उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं | शिद्दत से किया गया कार्य चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो चाहे वह शिक्षा हो या खेल अथवा जीवन के किसी भी क्षेत्र में किया गया कार्य आपको सफलता ही दिलाएगा |
ट्रेनर्स को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधन के द्वारा राजेंद्र प्रसाद, मुकेश श्रीवास्तव, राम यादव, राजेश वर्गीज, विमल घोष सहित पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सीनियर खिलाड़ियों में दंतेवाड़ा जिला से जोबी चेरियन (बचेली ), डी सूरज कुमार, किरुंदुल, क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. पी एस वर्गीस, His Grace Alexios Mar Eusebios मेट्रोपॉलिटन कोलकाता डायसिअस, फादर राजू रत्नम, बी एस पी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी ओ ए के महा सचिव परविंदर सिंह, केरल समाज के अध्यक्ष वी के बाबू, शशिकांत पांडे, R.D.साव और संकल्प अकादमी के प्रेसिडेंट मनीष सोमन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कोचस एवं मैनेजमेंट के लोग मौजूद थे |

