Spread the love
Oplus_131072
Oplus_131072

भिलाई महिला महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग द्वारा “अपनी कमाई बढ़ाएँ: शीर्ष-स्तरीय कॉर्पोरेट और व्यावसायिक पैकेज” विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान एवं कम्प्यूटर एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित

भिलाई (प्रेस)। भिलाई महिला महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा “अपनी कमाई बढ़ाएँ: शीर्ष-स्तरीय कॉर्पोरेट और व्यावसायिक पैकेज” विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान एवं कम्प्यूटर एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों के शपथ-ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत-गान एवं अतिथि-सत्कार द्वारा किया गया, जिसके पश्चात आदरणीय प्राचार्या मिसेज प्रतिभा छाया क्लॉडियस तथा उप प्राचार्या डॉ. आशा रानी दास द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर NAAC समन्वयक डॉ. रूपम अजीत यादव, IQAC समन्वयक डॉ. भावना पांडे, सभी विभागाध्यक्ष एवं विभागीय प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

कंप्यूटर विज्ञान की विभागाध्यक्ष सुश्री सलमा मोहम्मद शफी ने अपने स्वागत भाषण में कहा—“तेजी से बदलती उद्योग आवश्यकताओं के बीच ऐसे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है तथा विद्यार्थियों को उत्कृष्टता एवं तकनीकी दक्षता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। आज कम्प्यूटर एसोसिएशन के नए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियाँ ग्रहण कर रहे हैं। आशा है कि वे समर्पण, नवाचार और नेतृत्व के साथ कार्य करेंगे।”

इसके पश्चात IQAC समन्वयक डॉ. भावना पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है तथा प्राचार्य महोदया ने बताया कि भविष्य के अधिकांश करियर अवसर AI-आधारित कौशल पर निर्भर करेंगे, इसलिए छात्रों को तकनीकी और डिजिटल युग की मांगों को समझते हुए स्वयं को तैयार करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिनव क्लॉडियस, संस्थापक एवं सीईओ—एआई मंत्रास, भिलाई आधुनिक कॉर्पोरेट जगत में AI आधारित कौशल, उच्च वेतनमान करियर अवसरों और भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं पर अत्यंत प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उनके मार्गदर्शन ने छात्रों को करियर उन्नयन की नई दिशा प्रदान की।

इस अवसर पर विभाग के संकाय सदस्य श्री दीपक दास माणिकपुरी, सुश्री कुलजीत कौर, श्रीमती रेणुका गजपाल एवं सुश्री जूही सिंह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की MSc 3rd सेमेस्टर की छात्राएँ—सौम्या वास्निक एवं सशिकला साहू—तथा MSc 1st सेमेस्टर की आफरीन अहमद द्वारा किया गया।

अभिलाष दीक्षित

ब्यूरो चीफ, डेली खबर

Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *