
यूनिक कॉन्सेप्ट , स्पोर्ट्स और एजुकेशन को ब्यूटी पेजेन्ट से जोड़कर बनाई नम्बर 1 पोजीशन
जयपुर / ग्लैमर और फैशन जगत में मुकाम हासिल करने वाले लोगो के सपनो को हकीकत में बदलने का काम फॉरएवर स्टार इंडिया पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा है। लगातार सफल आयोजन एवं विश्वसनीयता के कारण वर्तमान में फॉरएवर स्टार इंडिया ग्लैमर और फैशन जगत में दुनिया की शीर्ष कम्पनियों में शामिल हो गया है। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल ने बताया की फॉरएवर स्टार इंडिया के मंच पर टीन ऐज गर्ल्स के लिए मिस टीन इंडिया पेजेन्ट और मिस और मिसेज श्रेणी के लिए मिस इंडिया एवं मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट आयोजित किये जाते हैं जिनमे भाग लेने के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार www.fsia.in की वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन कर सकता है। सम्पूर्ण भारत के हर शहर के टीन, मिस और मिसेज कैटेगिरी विजेताओं की क्राउन सेरेमनी हर वर्ष दिसम्बर में होने वाले ग्रैन्ड फिनाले इवेन्ट में की जाती है। रैम्प वाक, परिधान तथा मेकअप को लेकर ब्यूटी पेजेन्ट के कॉन्सेप्ट सबसे यूनिक और नयापन लिए होते है जिनसे आयोजन की उपयोगिता और बेहतर बन जाती है। फॉरएवर स्टार इंडिया भारत का इकलौता ऐसा मंच है जहाँ चुने हुए कन्टेस्टेन्ट को बारीकी से प्रशिक्षित करके ग्लैमर व फैशन जगत में नाम कमाने के लिए तैयार किया जाता है। प्रशिक्षित प्रतिभागी ग्लैमर व फैशन के साथ-साथ किसी भी फिल्ड में प्रवेश करके सफलता हासिल कर सकते हैं। राजेश ने आगे बताया की वे पुरुष और महिलाएं जिन्होंने औपचारिक उच्च शिक्षा के बिना सफलता प्राप्त की है उन्हें सुपर वुमन और सुपर हीरो के अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिन लोगो ने शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने के बाद संघर्ष जारी रखते हुए सफलता हासिल की है उन्हें फॉरएवर इंडियन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इसी प्रकार जो लोग डिग्री प्राप्त करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं उन्हें ग्लोबल इन्फिनिटी अचीवर अवार्ड दिया जाता है। इस तरह 70 श्रेणियों में योग्य लोगो को चुनकर पुरुस्कृत किया जाता है। नामांकन से पहले नामांकित प्रोफाइल की एक यूनिक आईडी तैयार की जाती है। उस यूनिक आईडी को डिजीटल विशेषज्ञों द्वारा गूगल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेन्ट के साथ शीर्ष स्थान पर बनाये रखा जाता है जिससे प्रतियोगियों और अवार्ड विजेताओं की पहचान ग्लोबल स्तर पर स्थाई रूप में बनी रहे। पारदर्शी कार्यप्रणाली और अवार्ड विजेताओं के अटूट विश्वास व अन्तर्राष्ट्रीय पहचान के कारण फॉरएवर स्टार इंडिया शीर्ष पर पहुंचकर अपना स्थान कायम रखे हुए है।