

-श्रमिक बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने में करते हैं मदद
-पिछले 10 वर्ष से लगातार करते आ रहे हैं समाजसेवा
भिलाईनगर,
शहर के समाजसेवी युवा कबीर साहू पिछले कई वर्षों से शहर में लोगों के दुख -सुख में हर समय मदद करने के लिए खड़े रहते हैं। कबीर सर्दी के दिनों में पिछले 10 वर्षों से गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए अपने हाथों से कंबल वितरण करने का काम कर रहे हैं। कबीर बताते हैं कि उन्हें कंबल और गर्म कपड़े ओढ़ाने से सुकून मिलता है। वहीं श्रमिक बस्तियों में रहने वाले जरुरत मंद बच्चों की मदद भी करते आ रहे हैं।
सेक्टर-10 निवासी कबीर साहू(41वर्ष) ने बताया कि वर्ष 2015 से सेवा कार्य करते आ रहे हैं। अभी ठंड में सर्दी शुरू होने से वे पावर हाउस,दुर्ग स्टेशन सहित ऐसे क्षेत्रों में जाते हैं,जहां बेसहारा लोग रहते हैं। साथ ही वह बच्चों को गिफ्ट और मिठाई भी वितरित करते हैं। वह लोगों को भी पे्ररित करते हैं कि लोगों की मदद करें। वे सेक्टर-1 स्थित फील परामर्श केन्द्र में बुजुर्ग के बीच जाकर उन्हें कंबल भी वितरण किया। साथ ही श्रमिक बस्तियों पुरैना, देवबलौदा,भिलाई-3 के जरुरत बच्चों को कापी-पुस्तक,बैग सहित आर्थिक सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि छोटे बस्ती में बच्चों के लिए छोटे-छोटे ट्यूशन क्लासेस उपलब्ध करने की योजना भी बना रहे हैं। वहीं युवाओं को व्यापार में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर कार्यशाला का भी आयोजन करते हैं।

(बाक्स में लेवे)
सर्दी में हर कोई दे गर्म कपड़े
कबीर साहू ने कहा कि जिस तरह से वह गरीब और जरुरतमंद लोगों को रात में गर्म कपड़े बांट रहे है। ऐसा ही प्रयास हर कोई व्यक्ति करे हर सर्दी के मौसम में एक या दो जरुरतमंद व्यक्ति को लोग गर्म कपड़े बांटे। यदि आप घर में ठंड में गर्म कपड़े पहनकर विश्राम कर रहे हैं। आपको आराम मिल रहा है तो बाहर में जो ठंड में सो रहा है उसकी भी चिंता करें।