Spread the love
oplus_1056
oplus_1056

श्री दत्त मंदिर सिंधिया नगर दुर्ग में भगवान दत्तात्रेय का प्राकट्योत्सव दिनांक 4 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया | प्रातः काल में भगवान दत्तात्रेय जी का अभिषेक व आरती की गई सभी भक्तों ने भगवान जी के दर्शन किये एवं प्रसाद प्राप्त किया | दोपहर में भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया तथा भजन गायन हुआ |शाम को भगवान दत्तात्रेय जी की आरती हुई एवं पालकी नगर भ्रमण हेतु निकली | इस आयोजन में सभी भक्तों ने गुरुदेव श्री प्रकाश कुलकर्णी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया | सायं काल में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हिंदी भाषा के साथ साथ मराठी भाषा में भजन गाये गये |

oplus_1024
Abhilash Dikshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *