
डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय, भिलाई–3 में भावसार फाउंडेशन द्वारा CSIDCL छत्तीसगढ़, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं MSME, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “Entrepreneurship Sensitization Workshop” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर (Final) के कुल 60 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारती सेठी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वर्कशॉप के मुख्य वक्ताओं में भावसार फाउंडेशन के श्री अभिषेक सिंह, श्रीमती शीला रॉबर्टस, श्री अतुल सिंह एवं श्री अरिहंत बोथरा शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक सिंह ने स्वरोजगार के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। श्रीमती शीला रॉबर्टस ने विश्व बैंक सहयोग से संचालित RAMP योजना, आत्मनिर्भर भारत एवं क्लस्टर फॉर्मेशन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने ब्यूटी पार्लर की सैंपल परियोजना प्रोफाइल प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाएँ तैयार करने हेतु प्रेरित किया।श्री अतुल सिंह ने उत्पादन आधारित मानसिकता विकसित करने एवं छत्तीसगढ़ की नवीन इंडस्ट्रियल पॉलिसी से लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। अंतिम सत्र में श्री अरिहंत बोथरा ने केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न लोन योजनाओं, कैपिटल एवं लोन सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन भौतिक शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कालरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैरियर गाइडेंस सेल की संयोजक डॉ. मंजुला गुप्ता, सेल के सदस्य डॉ. दीप्ति बघेल, श्रीमती मंजू दांडेकर, डॉ. मनीष कालरा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण डॉ. अल्पना देशपांडे, डॉ. शीला विजय, डॉ. नीलम गुप्ता, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती रेणु वर्मा एवं श्रीमती योगिता ठाकुर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के अंत मे भावसार फाउंडेशन एवं उद्योग विभाग के विशेषज्ञों को विद्यार्थियों को उद्यमिता की दिशा में जागरूक करने हेतु डॉ मंजुला गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
