
राजधानी रायपुर में 23 राज्यों के लोग महापंचायत में होंगे शामिल : मानवेन्द्र
करणी सेना के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मंगल ने आयोजित पत्र वार्ता में बताया कि राजधानी रायपुर में सात दिसंबर को 23 राज्यों के क्षत्रिय समाज के लोगों के अलावा कुर्मी, लोधी क्षत्रिय परिवार के लोग रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इकठ्ठे हो रहे हैं. पिछले एक माह से हम शासन, प्रशासन से अनुमति के संबंध में आवेदन दे रहे हैं लेकिन हमें अभी तक अनुमति नहीं मिली है. इसके बावजूद भी महापंचायत का यह कार्यक्रम होकर रहेगा. यदि उसे शासन प्रशासन रोकने का कार्य करेगा तो करणी सेना चक्का जाम करने से भी नहीं चूकेगी. इस महापंचायत का उद्देश्य क्षत्रिय स्वाभिमान एवं नारी अस्मिता को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है. मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. कुछ माह से करणी सेना के लोग टार्गेट पर हैं. राजधानी रायपुर की पुलिस की लड़ाई रोहित तोमर से थी फिर वह लड़ाई वीरेंद्र तोमर तक पहुंची. इसके बाद यह लड़ाई वीरेंद्र तोमर की पत्नी भावना तोमर तक पहुंची. पुरानी बस्ती थाने में पुलिस वालों ने उनके साथ गलत एवं बुरा व्यवहार किया. जिन पुलिस वालों ने गलत किया है उन पर कार्यवाही की जाये. हम तोमर बंधुओं की पैरवी नहीं कर रहे हैं.उनका निर्णय न्यायपालिका लेगी. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. हम शुरुआत से ही आर एस एस एवं भाजपा से जुड़े हुए हैं एवं उसके समर्थक रहे हैं. भाजपा कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढाओ लेकिन अब यह नारा बेटी उठाओ और आबरु लूटो को चरितार्थ करती है. 2019 से तोमर बंधुओं पर केस चल रहे हैं. हम पुनः कह रहे हैं कि हम तोमर बंधुओं की पैरवी करने नहीं आये हैं. हमारा बडा सामाजिक संगठन है जो कि 23 प्रदेशों में है. पुलिस की किसी भी कार्यवाही से हम नहीं डरते हैं. दोनों नेताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में दागी पुलिस कर्मियों के साथ अच्छे पुलिस वाले भी कार्यरत हैं किंतु दागियों के कारण पुलिस बदनाम हो रही है. छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी इस मामले में निष्पक्षता पूर्वक दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाही करें. आने वाले चुनाव में इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे. हमारा महापंचायत का आंदोलन शांतिपूर्ण है यदि पुलिस हमारे किसी भी कार्यकर्त्ता को लाठी मारने का कार्य करेगी तो हम आत्मरक्षा के लिए तत्पर होंगे. हमारे कार्यकर्त्ता अपने हाथ में झंडा और डंडा लेकर इस महापंचायत में शामिल होंगे.

अंत में करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मैं सत्ता का पिठ्ठू नहीं हूँ एवं गलत के साथ नहीं हूँ. पत्रवार्ता में डॉ मनीष सिंह,सचिव कंचन सिंह परिहार सहित बडी संख्या में करणी सेना के लोग उपस्थित थे.