धमतरी पुलिस थाना भखारा की त्वरित कार्यवाही से आमजनों ने ली राहत की सांस – आरोपी को आर्म्स एक्ट में भेजा जेल

धमतरी पुलिस
13 दिसंबर 2025
एसपी. धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा जिले में कानून- व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने हेतु लगातार प्रभावी एवं सतर्क कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत पुराना बस स्टैण्ड भखारा के पास एक युवक द्वारा हाथ में चाकूनुमा हथियार लेकर आम नागरिकों को डराये धमकाये जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते ही भखारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित घेराबंदी करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर चाकूनुमा हथियार लहराकर आमजन में भय का वातावरण उत्पन्न कर रहा था, जिससे कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति निर्मित हो रही थी।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चाकूनुमा हथियार विधिवत जप्त किया गया। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 149/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है ।
◆ आरोपी का विवरण:
नाम – रवि नायक
पिता का नाम – सुरेश नायक
उम्र – 22 वर्ष
निवासी – इतवारी बाजार, धमतरी,
थाना- सिटी कोतवाली धमतरी,
जिला- धमतरी
(छ.ग.)
इस त्वरित एवं प्रभावी पुलिस कार्यवाही से क्षेत्र में मौजूद आम नागरिकों ने राहत की सांस ली तथा भखारा पुलिस की तत्परता एवं सजगता की सराहना की।
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल निकटतम थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें, जिससे समय रहते आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।