
21 जनवरी को मतदान, मतगणना एवं परिणाम
वर्ष 2019 के 295 सदस्य कर पाएंगे मतदान.
भिलाई,
श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 6 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्कूल प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर एक नया मोड़ एवं नया आदेश सामने आने से दो पक्षों के बीच माननीय पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाऐं, इंद्रावती भवन अटल नगर रायपुर के अपील आदेश क्रमांक 545/1975/25 नवा रायपुर, दिनांक 27 नवंबर 2025 के परिपालन में वर्ष 2019 के अनुसार वैधानिक सदस्यों के मध्य गुरु सिंह सभा सेक्टर 6 भिलाई एवं गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्यकारिणी का निर्वाचन दिनांक 21 जनवरी 2026 दिन बुधवार को कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. आज इस संबंध में हुई पत्र वार्ता में जी. एस. फ्लोरा ने बताया कि सेक्टर 6 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर हमें पंजीयक महोदय द्वारा अधिकृत कर दिया गया है. उसके लिए वर्ष 2019 में प्रधान रहे सरदार कुलवंत सिंह को चुनाव अधिकारी के रूप में चुनाव कराने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. इसको लेकर सारी तैयारियां शुरू हो गई है, यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पूर्व में सेक्टर 6 गुरुद्वारा के प्रधान रहे सरदार तारा सिंह एवं अभी वर्तमान में पदस्थ प्रधान गुरदेव सिंह के बीच लगातार शिकायत एवं विवादों को देखते हुए पंजीयन महोदय द्वारा पुनः चुनाव कराए जाने का आदेश दे दिया गया है. यह चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढंग से होगा. वर्ष 2019 में रहे 295 सदस्य ही इस मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. यह चुनाव 5 वर्ष के लिए नई बॉडी का संचालन करेगा. पहले 13 सदस्य होते थे और पांच स्कूल कार्यकारिणी के सदस्य होते थे. अब कुल 18 पदों के लिए अलग अलग चुनाव संपादित किए जाएंगे. फ्रेश इलेक्शन होगा, सदस्यता क्रमांक और पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा. इस चुनाव में 13 सदस्य सेक्टर 6 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा पांच सदस्य गुरु नानक स्कूल कमेटी के होंगे. चुनाव की सारी प्रक्रिया निशुल्क है किसी भी प्रकार का शुल्क इस चुनाव में नहीं लिया जाएगा. इस चुनाव में जो भी लोग चुनाव में व्यवधान पैदा करेंगे, उन पर कानूनी कार्यवाही भी होगी. किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति के मामले में सदस्य को लिखित में देना होगा और अपना पहचान पत्र बताना होगा. यह संपूर्ण चुनाव रजिस्ट्रार के आदेश पर किया जा रहा है. वर्तमान कार्यकाल विवादास्पद रहा है लेकिन धार्मिक संस्था है, हम किसी तरह का वाद विवाद नहीं चाहते हैं. शांति पूर्ण ढंग से आने वाली 21 जनवरी को चुनाव संपन्न हों. सेक्टर 6 गुरुद्वारा कमेटी एक पंजीकृत संस्था है विधि विधान से सारा काम हो बाहरी लोगों का दखल हम नहीं होने देंगे. वे मेहमान के रूप में जरूर आए हम उनका स्वागत करते हैं. तारा सिंह, मनजीत सिंह एवं गुरदेव सिंह के पक्ष को रजिस्ट्रार ने सभी पक्षों को सुना है, उसके बाद ही चुनाव कराने का निर्णय लिया है. किसी प्रकार का मतभेद एवं विवाद ना हो. मतदान बैलेट पेपर से सीक्रेट रूप से संपन्न होगा. हम गुरदेव सिंह एवं उनके टीम से अपील करते हैं अपील करते हैं कि वे इस चुनाव को करने में हमें सहयोग प्रदान करें. हमारे व्यक्तिगत दुश्मनी किसी से नहीं है. चूंकि गुरुद्वारा एक धार्मिक संस्था है. हम सहयोग करेंगे. जो रजिस्टर ने तय किया है और अधिकृत किया है इसी वजह से इस चुनाव को कराया जा रहा है.

हम लगातार वर्तमान अध्यक्ष प्रधान गुरुदेव से चुनाव कराने के लिए कमरे की मांग कर रहे हैं, लेकिन वह हमें कमरा नहीं दे रहे हैं, तो क्या हम चुनाव सड़क पर करायें. उन्होंने आगे बताया कि के निर्वाचन हेतु निर्धारित समय सारणी निम्नानुसार है
दिनांक 3 जनवरी 2026 दिन शनिवार – मतदाता सूची का प्रकाशन
दिनांक 4 जनवरी 2026 दिन रविवार से दिनांक 7 जनवरी 2026 दिन बुधवार तक समय प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति एवं उसका निराकरण
8 जनवरी 2026 दिन गुरुवार एवं
9 जनवरी 2026 दिन शुक्रवारके प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक नामांकन
10 जनवरी 2026 दिन शनिवार नाम वापसी
21 जनवरी 2026 दिन बुधवार प्रात 11:00 से मध्यान 3:00 बजे तक मतदान एवं मतगणना.शाम 4:00 से 6:00 बजे तक मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी.
निर्वाचन के समय मतदाता को स्वयं का पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. साथ ही निर्वाचन के समय वैध सदस्य ही प्रवेश कर पाएंगे.
इस प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों में प्रमुख रुप से कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, भगवान सिंह, पी. पी. सिंह अहलूवालिया, लखबीर सिंह, देवेन्दर पाल सिंह भी मौजूद थे