ग्राम नयागांव में टंकी का निर्माण रुका हुआ है जिस कारण से नयागांव मनगवां घाट एवं ग्राम छपरवाहा के निवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, इस भीषण गर्मी में कई सालों से ग्राम छपरवाहा जल संकट का सामना करता रहा है। मगर जल जीवन मिशन कार्य करने वाली कंपनी की उदासीनता के कारण समय पर पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है जिस कारण से ग्राम के लोग जल संकट का सामना करने की स्थिति में आ गए हैं