मुलचेरा महशूल अंतर्गत शांतिग्राम गांव आदित्यनाथ जोडूनाथ घरामी के खेत सर्वे क्रम 185 पर धान बुवाई की गई या कपास? आखिर प्रशासनिक पद पर विराजमान पटवारी अपने पिछले 12 साल के कार्यकाल एक ही स्थान पर कार्यरत होते हुए क्यू प्रशासन का दिशाभूल कर कपास लगी खेत को धान उठित दिखाकर शासन का नुकसान पहुंचा रहे हैं? क्या पटवारी महोदय को पड़ित खेत कपास लगी खेत को धान उठित दिखाकर 7/12 देने की क्या जरूरत पड़ी?
आखिर प्रशासनिक सेवा में रहकर प्रशासन का ही नुकसान और प्रशासन के साथ गद्दारी क्यों? आखिर पटवारी किनको लाभ पहुंचाना चाहते हैं? बोगस धन खेती करने वाले दलाल या किसान को? आखिर अपने 12 से 14 साल के कार्यकाल में शासन की वर्ग 2 की जमीन पर कैसे जिल्हादिकारी को जानकारी दिए 7/12फेरफार हो गई? वो भी बिना फेरफार पंजी में दर्ज किए? आखिर लगाम में रहते हुए आसपास के वन जमीन , महसूल की जमीन पर अतिक्रमण कैसे बदस्तूर जारी हैं? कैसे महसूल अतिक्रम पंजी में दर्ज 3 एकड़ अतिक्रमण धारी के पास 6 से 8 एकड़ जमीन कब्जा हो गई?
आखिर लगाम चेक और लगाम माल के पटवारी शासन के वफादार सेवक हैं या नुकसान करने वाला सेवक? आखिर लगाम क्षेत्र के गैर आदिवासी कुछ अतिक्रमण माफिया कैसे उनके नाक के नीचे बेखौफ होकर शासन की जमीनों जुड्पी जंगल पर रातोरात कब्जा कार उठीत खेत बनाई? कैसे बिना मौका चौकसी के कपास लगी खेत को धान उठित 7/12 दिया गया? सवाल उच्च अधिकारी से करना चाहते हैं? आखिर एक स्थान पर पटवारी की नियुक्ति 12 वर्ष से ज्यादा क्यों दी गई? आखिर महीने में 4 दिन कार्यलय में पदस्थ होकर भी पटवारी के हाजरी पूरे महीने की कैसे दिखाई जाती हैं? लगाम स्थित 2 पटवारी कार्यलय होते हुए भी लगातार दिन और रात रेती की तस्करी हो रही हैं? पटवारी ईमानदार हैं तो साबित करे वो सालो से एक स्थान पर कार्यरत होकर प्रशासन का दिशाभूल कार्य नही किया? जनता सबूत के साथ साक्ष रखेगी भ्रष्ट काम हुई हैं? आखिर प्रशासनिक सेवा में रहकर भ्रष्ट काम कैसे कर सकते हैं? आखिर प्रशासनिक उच्च अधिकारी का साथ तो नही भ्रष्ट पदस्थ पटवारी पर? कपास लगी खेत को धान उठित 7/12 पर किसान के नाम दलाल बाहरी राज्य के धान कैसे शासकीय सोसाइटी में देकर राजस्व को चुना लगा रहे हैं? बिना पटवारी के मदत के नामुमकिन हैं?आखिर बड़े पदस्थ अधिकारी इन पटवारी पर इतना ज्यादा मेहरबान क्यों?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास