मुलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत 2022/23 में अनगिनत 2515 से लेकर यंत्रणा रोजगार गारंटी मार्फत कंक्रीट सड़क निर्माण किया गया।परंतु अजीब मामले सामने आए हैं।।सड़क निर्माण के महीनो बाद ग्राम पंचायत के पास एस्टीमेट वर्क ऑर्डर प्रशासन से प्राप्त हुआ।।सड़क निर्माण कार्य में एस्टीमेट दिखाने किनमांग करने पर कहा गया।ग्राम पंचायत में कोई भीं वर्क ऑर्डर एस्टीमेट नही आते।इस कारण एस्टीमेट प्रत दिखा नही सकते ।ग्राम पंचायत से लेकर काम करवाने वाले ठेकेदार सरपंच सदस्य के भी कहना उनके पास भी एस्टीमेट नही आते।फिर सड़क निर्माण किस आधार पर किया गया? और कैसे वर्क ऑर्डर एस्टीमेट आने से पहले सड़क निर्माण किया गया? सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क निर्माण के 2 महीने बाद उनके पास एस्टीमेट वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ। अब ग्राम पंचायत कैसे सड़क निर्माण के प्रमाण पत्र देंगे? सही काम हुआ नही हुआ किस आधार पर प्रमाण पत्र देंगे? शांतिग्राम ग्राम पंचायत के कारनामे की कहानी अनगिनत हैं। अब देखने की बात होगी शांतिग्राम की तरह बाकी ग्राम पंचायत कैसे सड़क निर्माण के प्रमाण पत्र देंगे?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास