गड़चिरोली मुलचेरा महसूल के शांतिग्राम सर्वे क्रम 11 और 19 जमीन जो 2011 में गांव के ही अतिक्रमण की गई वर्ग 2 की जमीन शिकायत के बाद 2018 में कबिलकास्ट प्रशासन के द्वारा किं गाई। लेकिन माझी सरपंच के पुत्र विकाश आदित्यनाथ घरामी के द्वारा दुबारा ग्रां प में सदस्य रहते हुए। 2018 में ग्राम पंचायत के ग्राम सभा गीताली गांव में होने लाभ लेकर जनता को ना बताते जमीन बिकाशनघ्र को देने को ठराव मंजूर किया गया। फिर 2019 में लगाम के पटवारी के साठ गाठ से मूलचेरा महसूल से वर्ग 2 की कबिलक्कास्ट जमीन पर अपने नाम चालान अधिकारी के मिलीभगत से बनाएं। 2019 में दुबारा चालान बनावा कर कनिल्कास्त जमीन पर कब्जा किया। इन भ्रष्ट शासन को दिशाभूल में पटवारी का खुलेआम साथ मिला। 2023 जून माह में कबिलकास्ठ जमीन पर कपास और धान फसल लेकर शासन को ठेंगा दिखाते हुए। फसल ईपिक ऑनलाइन किया गया। विकाश आदित्यनाथ घरामी के खुदके मोब क्रम से। आखिर पटवारी क्या कर रहे हैं।शासन के दिशाभूल में पटवारी विकाश आदित्यनाथ घरामी का साथ देकर क्यों शासन के करोड़ो की जमीन कब्जाने में मदत कर रहे हैं? क्यों पटवारी के द्वारा 2011/12 में पहले सुरेश आदित्यनाथ घरामी के नाम सर्वे क्रम 11 और 19 के नाम 7/12 दी गई।और दुबारा 2013/14 में विकाश आदित्यनाथ घरामी के नाम 7/12 दी गई? और कैसे सुरेश घरामी बोगस 7/12 के आधार पर शासन से दुष्कार के रक्कम उठाई? और कैसे शांतिग्राम ग्राम पंचायत ग्राम सभा में वर्ग 2 की जमीन विकाश आदित्यनाथ घरामी को मिलने चाहिए वैसा ठराव मंजूर कर सकते हैं? आखिर शासन ने कब और कौनसा आदेश पत्र दिया जिससे ग्राम पंचायत शासन की जमीन थराव लेकर किसी भी व्यक्ति को कब्जा करने का ठराव दे सकते हैं? आखिर प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी होने के बावजूद पटवारी एवं कब्जा धारी पर कारवाही नही कर रही हैं?
गड़चिरोली से ज्ञानेंद्र विश्वास