Spread the love

[ad_1]

समस्तीपुर: जन सुराज (Jan Suraaj) के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों लगातार राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, गुरुवार को उन्होंने कहा कि आप जिस विषय के ऊपर वोट करते हैं वो आपको देर ही सही, लेकिन मिलता जरूर है. देखिए लालू यादव का लड़का तेजस्वी यादव 10वीं पास नहीं है और उसको CM बनना है. इसकी चिंता लालू यादव को है और वहीं, एमए करके आपका लड़का चपरासी नहीं बन पा रहा है घर में बैठा हुआ है और आपको उसकी चिंता नहीं है.

राजनीतिक दलों पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जाति का झंडा उठाए हैं, आपको धर्म की चिंता है. आपको यहां से पाकिस्तान दिख रहा है, लेकिन आपको अपने बच्चों की गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी नहीं दिख रही है. आपने बोया बबूल है तो आम कहां से खाएंगे. मैं गांवों-प्रखंडों में जाकर हाथ जोड़कर लोगों को समझा रहा हूं कि आप अपना न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोचिए. आप अगर अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करेंगे तो कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा.

‘मैंने बहुत नेताओं के साथ काम किया है’

आगे जन सुराज के संयोजक ने कहा कि मैंने बहुत नेताओं के साथ काम किया है और उस दावे से बता सकता हूं कि अगर आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई नेता, कोई दल आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. एक किलो अनाज चोरी करके चार किलो अनाज आपको राशन कार्ड के नाम पर मिलता है.

प्रशांत किशोर पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं

आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि आपने वोट दिया है जाति के नाम पर तो आपके जाति वाले नेता गाड़ी और हेलीकॉप्टर पर बढ़िया कुर्ता-पायजामा पहन घूमता दिखता है. आप बिहार के लोग ने कभी पढ़ाई के नाम पर वोट नहीं दिया. आपने रोजी रोजगार के लिए वोट ही नहीं किया. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले साल दो अक्टूबर से बिहार का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को वे समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड में थे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नालंदा छोड़कर फूलपुर… UP आए CM नीतीश तो बिहार में खराब न हो जाए JDU का हाल

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *