Spread the love

[ad_1]

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 77वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.राजभवन के बयान के अनुसार देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपनी मेहनत, लगन और नवोन्मेष के बल पर देश और प्रदेश को उन्नति के नए शिखर तक ले जाने का आह्वान किया है.मिश्र स्वाधीनता दिवस पर मंगलवार को राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे.

क्या संदेश दिया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों औरशहीदों के त्याग और संघर्ष के बल पर आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला करें और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली शक्तियों के विरुद्ध एकजुट रहें. सरकारी बयान के अनुसार राजस्थान विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी मंगलवार को ध्वजारोहण करेंगे.

प्रदेश के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वाधीनता दिवस-2023 के अवसर पर राजस्थान की दो वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है.पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इन सभी अधिकारियों को बधाई दी है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (नागरिक अधिकार) स्मिता श्रीवास्तव और अतिरिक्त महानिदेशक (हाउसिंग) बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

ये भी पढें

Rajasthan News: नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस का बड़ा बयान, कहा- ‘मोनू मानेसर को क्लीन चिट…’

[ad_2]

Source link

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *