Saturday, June 10, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeFeatureमटंग इकाई में भक्त माता कर्मा की 1007वीं जयंती मनाई

मटंग इकाई में भक्त माता कर्मा की 1007वीं जयंती मनाई

Spread the love

मनोज साहू / पाटन / तहसील साहू संघ पाटन के तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इकाई ग्राम मटंग में तैलिक वंश की कुल देवी भक्त माता कर्मा की 1007वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया !
विदित हो पापमोचनी एकादशी के अवसर पर स्थानीय साहू समाज मटंग द्वारा कर्मा जयंती मनाई गई! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अश्वनी साहू जी (अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग), अध्यक्षता श्री डूलेश्वर साहू (अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा),विशेष अतिथि श्री युमन लाल साहू (संघठन सचिव परि. साहू संघ तेलीगुंडरा), श्रीमती आरती साहू (संघठन सचिव परि. साहू संघ तेलीगुंडरा), श्रीमती डेगेशवरी रमेश वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत मटंग, टेमन साहू, गैंद लाल साहू, प्रेमलाल साहू उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का शुभारम्भ भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर आरती किया गया, ततपश्चात शोभा यात्रा निकाल कर गली ग्रमण किया गया! मातृ शक्तियों ने बड़ी संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया ! बच्चों के द्वारा रंगोली सजाई गई जिसे ईनाम दिया गया साथ ही कलस सजावट में भी पुरुस्कार दिया गया!
कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिये श्री दाई के दुलार मानस परिवार कन्हारपुरी गुरुर वालों की भजन का आयोजन किया गया था!
कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी महाप्रसादी का वितरण किया गया!


कार्यक्रम का संचालन मनोज साहू ने किया!
ईस अवसर पर अध्यक्ष अमित हिरवानी,परदेशी राम, राहुल साहू, गौकरण साहू, हिरा लाल, सोनू साहू, ओमप्रकाश साहू, श्रीमती प्रेमलता साहू, विद्या साहू, तिजिया साहू, वीणा साहू, ह्रदय साहू, तिलोचन साहू, हरिबंस साहू, गणपत साहू, मोन्टु साहू, मोरजध्वज साहू, हरिशंकर साहू, राजेश साहू,संत घनश्याम पटेल, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: