मुलचेरा पंचायत समिति अंतर्गत शांतिग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत कंचनपुर गीताली शांतिग्राम में शासन का दिशाभूल कर अनगिनत बोगस शौचालय जो कभी बनाया ही नही उन्हे चेक दिया गया। लेकिन पिछले 3 साल से जो गरीब परिवार ने बहुत मुश्किल से पैसा अक्कट्ठा कर शौचालय बनाया उन्हे चेक देने से वंचित रख रहे हैं ग्राम पंचायत शांतिग्राम। जानकारी अनुसार 2016 से लेकर 2020 तक 50% वैसे शौचालय का चेक दिया गया जो लगाम के ही एक फोटो स्टीडियो से डुप्लीकेट फोटो पर लाभार्थी का फोटो दिखाकर ग्राम पंचायत से चेक मंजूर किया गया। लेकिन ग्राम पंचायत के बहुत लाभार्थी स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत शौचालय के राशि के लिए ग्राम पंचायत के चक्कर काटकर बार डैक्यूमेंट देकर हैरान हो गए,फिर उन्हें शौचालय का चेक नही दिया जा रहा, कारण का पता नही लेकिन जानबूझकर अधिकारी सरपंच के द्वारा लाभार्थी को ठगा जा रहा हैं। कब तक ग्राम पंचायत के द्वारा आम जनता को ठगा जायेगा?

Umesh Solanki

One thought on “ग्राम पंचायत ने बिना शौचालय बनाए चेक दिया लेकिन जिन्होंने बनाए हैं उनको देने में आनाकानी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *