फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को अंतरराष्ट्रीय सेव द ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। नन्ही सृष्टि का रक्तदान के क्षेत्र में यह पहला बड़ा और अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। इस समारोह में यह सम्मान पाने वाली सृष्टि सबसे कम उम्र 7 वर्ष और सबसे छोटी बेटी बनी। इस सामरोह का आयोजन राजस्थान की पावन धरा पर प्रथम बार किया गया। रक्तदान महादान होता हैं यह हम सभी जानते है। रक्तदान सभी को मिलकर करना चाहिए। इसी क्षेत्र में जब कोई जागरूकता के अभाव में रक्तदान ना करे तो पीड़ा भी होती है। इसी कड़ी में एक नन्ही परी भी अपने अंदाज में लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही हैं। जी हाँ हम बात कर रहे है फरीदाबाद हरियाणा की सबसे छोटी समाज सेविका कही जाने वाली सृष्टि गुलाटी की। अपनी उम्र से कई बड़े और नेक काम करती है ये सृष्टि। सृष्टि फरीदाबाद हरियाणा के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी।स्कूल में पढ़ती है। महान विभूतियों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होना बड़े गर्व की बात है। रक्तदान के लिए सभी को जागरूक भी करती है साथ ही कई रक्तदान शिविरों में जाकर भी लोगो को बताती है को सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से दो जिंदगी बचती है। मेरे पापा भी रक्तदान करते है। आप सब भी रक्तदान करे। रक्तदान महादान। नन्ही बेटी की लगन, सेवा भाव ओर समाज सेवा के नेक कार्यो को देखते हुए राजस्थान की राष्ट्रहित फाउंडेशन द्वारा राजस्थान में आयोजित हुए प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को अंतरराष्ट्रीय चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र मे इनके द्वारा जरूरतमंद लोगो को कपड़े, गुल्लक, लेखन सामग्री ओर भी कई अन्य कार्य किए जाते रहे है। यह सब कार्य नन्ही बेटी अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ मिलकर करती है। इस समारोह में सृष्टि के पिता प्रवीन गुलाटी को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था किसी कारणवश ना आ सके। अनुपस्थित रहने के कारण यह सम्मान नन्ही बेटी को ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ। इससे पहले भी सृष्टि ने कई रक्तदान शिविरो में सभी के सामने अपने संदेश के माध्यम से सभी को रक्तदान के लिए जागरूक किया। इस सम्मान समारोह में विदेशो ओर देशभर से आए हुए कई लोगों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में कारगिल युद्ध मे विजय भूमिका निभाने वाले दीपचंद, कर्नल हेम सिंह शेखावत पुष्पेंद्र सिंह राठौर, मेवा सिंह, कृष्ण कुमार, अक्षय कुमार, गुरमीत कौर, नितिन शर्मा, रुपाली सिंह, सुचित्रा अहिरे, विपिन जैन, नरेश गोयल आदि सभी उपस्थित रहे। सभी ने सृष्टि को आशीर्वाद प्रदान किया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Umesh Solanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *