कटनी जिले की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, को लेकर विगत काफी समय से शहर विकास हेतु जागरूक नागरिकों, संस्थाओं का एक साझा मंच “जिला जन अधिकार मंच” ज्ञापन पत्र व्यवहार एवं जन जागरण अभियान चला रहा है इसी तारतम्य में आगामी 3 अप्रैल को महारानी लक्ष्मीबाई चौक पुरानी कचहरी के पास दोपहर 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल धरने का आयोजन किया गया है तत्पश्चात कलेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा जावेगा जिला जन अधिकार मंच मांग पूरी ना होने की स्थिति में अपना संघर्ष तेज करते हुए क्रांति का शंखनाद भी कर सकता है जिला जन अधिकार मंच ने जिले के सभी जागरूक नागरिकों, संस्थाओं, राजनीतिक दलों से अपील की है कि इस जन हितेषी कार्य, कटनी जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता एवं जिले के विकास हेतु आवश्यक मांग के समर्थन में अपना सहयोग समर्थन प्रदान करते हुए 3 अप्रैल को आयोजित धरने में शामिल होकर सहयोग प्रदान करें कटनी की जनता आपकी आभारी रहेगी
मनोज निगम